IND vs PAK : पाकिस्तान के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

IND vs PAK : पाकिस्तान के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

Highlights:

रोहित शर्मा सर्वाधिक आठ बार एशिया कप खेलने वाले भारतीयरोहित शर्मा ने इस मामले में विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर को पछाड़ारोहित शर्मा अपने करियर में अभी तक 3 बार एशिया कप की ट्रॉफी चूम चुके हैं

भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के दौरान मैच के लिए मैदान में आते ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इतिहास रच डाला. श्रीलंका के कैंडी मैदान पर रोहित शर्मा जैसे ही टॉस के लिए आए. वह भारत के लिए सबसे अधिक बार एशिया कप खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. रोहित ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी लेकिन उसका फायदा नहीं उठा सके. जिससे भारत को पाकिस्तान के सामने शुरुआती झटके भी लगे.

 

रोहित के नाम दर्ज हुआ ये रिकॉर्ड 

 

श्रीलंका के कैंडी में पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरती ही रोहित शर्मा अब भारत के लिए सबसे अधिक आठ बार एशिया कप खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इस लिस्ट में उन्होंने रवींद्र जडेजा, विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी जैसे सभी दिग्गजों को पछाड़ डाला है.  रोहित के बाद सबसे अधिक 7वीं बार एशिया कप रवींद्र जडेजा खेल रहे हैं. जबकि 6वीं बार एशिया कप टूर्नामेंट विराट कोहली खेल रहे हैं. रोहित ने पहली बार साल 2008 में एशिया कप खेला था. जिसके बाद से अभी तक वह तीन बार इस खिताब को जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा रह चुके हैं. पिछली बार रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने साल 2018 में इसके टाइटल पर कब्जा जमाया था. 

भारत के लिए सबसे अधिक बार एशिया कप खेलने वाले खिलाड़ी :-

 

8वां एशिया कप - रोहित शर्मा*
7वां एशिया कप - रवींद्र जड़ेजा*
6वां एशिया कप  - विराट कोहली*
6 एशिया कप  - सचिन तेंदुलकर
5 एशिया कप  - महेंद्र सिंह धोनी
5 एशिया कप - मोहम्मद अज़हरुद्दीन

 

भारत का टॉप आर्डर रहा फ्लॉप

 

वहीं मैच की बात करें तो टीम इंडिया की शुरुआत कुछ ख़ास नहीं रही. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (11 रन) तो पूर्व कप्तान विराट कोहली (4 रन) ने शाहीन अफरीदी के सामने घुटने टेक दिए. इसके अलावा शुभमन गिल (10) और श्रेयस अय्यर (14) भी कुछ ख़ास नहीं कर सके. हालांकि खबर लिखे जाने तक इशान किशन ने जरूर दमखम दिखाया फिफ्टी जड़ डाली थी. जिससे टीम इंडिया ने 29 ओवरों के खेल तक 147 रन पर चार विकेट हासिल कर डाले थे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Kohli-Rohit Bowled, IND vs PAK : बारिश के बाद 4 गेंद में रोहित तो 2 गेंद में कोहली के उखाड़े डंडे, घातक गेंदबाजी से शाहीन चमके, देखें VIDEO

IND vs PAK: 4 साल बाद वनडे में टकराएंगे भारत- पाक, 6 साल से एक भी मैच नहीं हारी रोहित एंड कंपनी, जानें क्या कहते हैं पुराने आंकड़े