भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच महामुकाबले से पहले पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी सबसे घातक मानी जा रही थी. शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और हारिस राऊफ के सामने टीम इंडिया के बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) की अग्निपरीक्षा थी. लेकिन पाकिस्तान के शाहीन शाह आफरीदी ने फिर से नई गेंद से साबित कर दिखाया कि वह कितने घातक गेंदबाज हैं. शाहीन ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को बारिश के बाद चौथी गेंद में क्लीन बोल्ड किया. जबकि इसके बाद अगले ओवर में विराट कोहली के डंडे उखाड़ डाले. जिससे टीम इंडिया को शुरुआती झटके लगे और पाकिस्तान मैच पर हावी हो गया.
5वें ओवर में आई बारिश
श्रीलंका के कैंडी मैदान पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में रोहित और गिल ने भारत के लिए सधी शुरुआत करनी चाही. रोहित और गिल ने चार ओवर तक बल्लेबाजी कर ली थी. तभी पारी के 5वें ओवर में शाहीन अफरीदी की दूसरी गेंद फेंके जाने के बाद कैंडी के मैदान में बारिश आ गई और मैच रोक दिया गया. बारिश के चलते मैच थोड़ी देर रुका रहा और जब शुरू हुआ तो टीम इंडिया बैकफुट पर चली गई.
बारिश के बाद बरसे शाहीन
बारिश के बाद रोहित शर्मा और गिल फिर से बल्लेबाजी करने मैदान में आए. शाहीन अफरीदी ने 4.2 ओवर के आगे से गेंदबाजी करना शुरू किया और इसी ओवर की अंतिम यानि बारिश के बाद की चौथी गेंद पर रोहित शर्मा को क्लीन बोल्ड कर डाला. रोहित शर्मा शाहीन की अंदर आती गेंद को भांप नहीं सके और 22 गेंदों में दो चौके से 11 रन बनाकर चलते बने.
कोहली भी हुए बोल्ड
रोहित के आउट होने के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली मैदान में आए. कोहली मैदान में सेट हो पाते, इससे पहले शाहीन ने फिर से कहर बरपा डाला. पारी के 7वें ओवर में शाहीन की पहली गेंद पर गिल ने सिंगल लिया. इसके बाद कोहली ने दूसरी गेंद डॉट खेली और तीसरी बाहर जाती गेंद पर उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा गेंद पर लगा. जिससे कोहली भी शाहीन की दो गेंद पर ही क्लीन बोल्ड होकर सात गेंद में एक चौक से चार रन बनाकर चलते बने. जिससे भारत को 27 रन के स्कोर पर दूसरा झटका लगा. जबकि इसके बाद चोट से वापसी करने वाले श्रेयस अय्यर भी कुछ ख़ास नहीं कर सके और हारिस राऊफ की शार्ट पिच गेंद पर फील्डर को कैच दे बैठे. जिससे मैच में दोबारा बारिश आने तक टीम इंडिया ने 11.2 ओवर में तीन विकेट 51 रन बना लिए थे. भारत के लिए इशान किशन दो रन तो गिल 6 रन बनाकर खबर लिखे जाने तक नाबाद टिके थे.
ये भी पढ़ें :-
IND vs PAK: 4 साल बाद वनडे में टकराएंगे भारत- पाक, 6 साल से एक भी मैच नहीं हारी रोहित एंड कंपनी, जानें क्या कहते हैं पुराने आंकड़े
SA vs AUS: मिचेल मार्श की तूफानी बल्लेबाजी के आगे पस्त हुई साउथ अफ्रीका, कंगारुओं ने 8 विकेट से मैच जीत सीरीज पर जमाया कब्जा