भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के पास कोई एडवांटेज नहीं होगा. उनका यह जवाब ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस के उस बयान पर आया जिसमें कहा गया था कि उनकी टीम के पांच-सात खिलाड़ी वर्ल्ड कप फाइनल खेलने का अनुभव रखते हैं. इसका फायदा उन्हें वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में मिलेगा. यह मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया का पांच बार का वर्ल्ड चैंपियन है जबकि भारत ने दो बार वर्ल्ड कप जीत रखा है. रोहित शर्मा ने 12 साल बाद टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचाया है.
रोहित ने वर्ल्ड कप फाइनल से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'अगर वे कहते हैं कि उन्होंने 2015 वर्ल्ड कप फाइनल खेला है तो भी मुझे नहीं लगता कि ऑस्ट्रेलिया के पास एडवांटेज है. वे भी आठ साल बाद फाइनल खेल रहे हैं. हमारे पास भी ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने कई फाइनल खेले हैं. विराट (कोहली) और (रविचंद्रन) अश्विन 2011 में खेले थे. इसलिए मुझे नहीं लगता कि ऑस्ट्रेलिया को एडवांटेज होगा लेकिन यह उनका माइंडसेट है हमारा नहीं.'
कमिंस ने क्या कहा था
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप फाइनल देखने के लिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 1.33 लाख दर्शक मौजूद होंगे. इन दर्शकों के साथ अपेक्षाओं और उम्मीदों का भार भी टीम इंडिया पर आएगा. भारतीय कप्तान भी इस बात को जानते हैं. उन्होंने कहा, 'मैदान पर उतरने पर पता चलता है कि लड़के कैसा महसूस कर रहे हैं. हम हरेक मैच से पहले संयमित थे क्योंकि हम जानते थे कि क्या करना है और कैसी उम्मीदें हैं. जरूरी है कि हम अपनी ताकतों पर भरोसा करें. हमने पूरी टीम को शांत रखा है भले ही दबाव रहा हो. हमने कोशिश की है कि पैनिक न करें. एक भारतीय क्रिकेटर होने के नाते आप लगातार दबाव झेलते हैं और इसका सामना करना सीख जाते हैं.'
ये भी पढ़ें
World Cup Final से पहले रोहित शर्मा ने बताया मोहम्मद शमी को पहले चार मैच क्यों नहीं खिलाए, बोले- उसके लिए मुश्किल था...
World Cup Final के साथ खत्म हो रहा राहुल द्रविड़ का कॉन्ट्रेक्ट, क्या BCCI देगा विदाई या जारी रहेगा कार्यकाल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से पहले रोहित शर्मा ने अपनी टीम को दिया अंतिम मैसेज, कहा - भारत के लिए हर दिन फाइनल...