Rohit Sharma Press Conference: भारतीय क्रिकेट टीम कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट वनडे में पांच खिलाड़ी सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं हैं. टीम इंडिया वायरल फीवर से जूझ रही है. साथ ही कुछ खिलाड़ी घर गए हुए हैं. तीसरे वनडे के लिए भारत के पास चुनने के लिए 13 खिलाड़ी ही होंगे. हालांकि रोहित के साथ ही विराट कोहली और कुलदीप यादव स्क्वॉड से जुड़ गए हैं. तीन मैच की वनडे सीरीज में भारत 2-0 से आगे चल रहा है. उसने मोहाली और इंदौर में खेले गए मुकाबले आसानी से जीत लिए थे. इससे उसने आईसीसी वनडे रैंकिंग में टॉप पर अपनी स्थिति पुख्ता कर ली.
भारत ने राजकोट वनडे के लिए शुभमन गिल को आराम दिया है तो अक्षर पटले बायीं जांघ में चोट के चलते एनसीए में हैं. तेज गेंदबाजों शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी के साथ ही ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या घर चले गए हैं. शार्दुल और शमी पहले दो वनडे में खेले थे जबकि हार्दिक को तीसरे में खेलना था. भारत ऑस्ट्रेलिया के आखिरी मैच से पहले रोहित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले, 'हमारे बहुत से खिलाड़ी बीमार हैं और उपलब्ध नहीं हैं. कइयों की निजी समस्याएं हैं जिससे वे घर गए हैं और कुछ आराम पर हैं. इस समय हमारे पास 13 खिलाड़ी हैं. निश्चित रूप से गिल आराम पर है, शमी, हार्दिक और शार्दुल घर गए... निजी वजहें हैं. अक्षर इस खेल के लिए उपलब्ध नहीं.'
रोहित ने कहा कि टीम में अभी वायरल बीमारी चल रही है जिससे अनिश्चितता बढ़ी है. उन्होंने कहा, ‘टीम में इस वायरल चल रहा है. इसलिए इस समय टीम में काफी अनिश्चितता है जिसमें हम कुछ नहीं कर सकते.’
भारतीय खिलाड़ियों के आराम पर क्या बोले रोहित?
रोहित पहले दो वनडे मैचों से ब्रेक लेकर आए हैं. उनका कहना है कि घर जाकर आने से खिलाड़ी का जोश बढ़ेगा. उन्होंने कहा, 'अगले कुछ सप्ताह को देखते हुए हमारे लिए यह जरूरी है कि खिलाड़ियों और उनकी सेहत का ध्यान रखा जाए. इसलिए इस समय उनका घर जाना सही है. इसकी वजह यह है कि हम सभी को वर्ल्ड कप के लिए तरोताजा रखना चाहते हैं और उम्मीद है कि वे ताजा होकर लौटेंगे.'
वर्ल्ड कप 2023 के वॉर्म अप मैचों से पहले भारत के सभी खिलाड़ी जुट जाएंगे. टीम इंडिया का पहला वॉर्म अप मैच 30 सितंबर को इंग्लैंड से है. फिर 3 अक्टूबर को नेदरलैंड्स से उसे खेलना है. भारत का वर्ल्ड कप में पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से 8 अक्टूबर को चेन्नई में है.
ये भी पढ़ें
World Cup 2023: श्रीलंका स्क्वॉड का ऐलान, शनाका की कप्तानी बरकरार, ये दो दिग्गज बाहर, देखिए पूरी टीम
World Cup 2023 से पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम में खटपट, शाकिब अल हसन की कप्तानी छोड़ने की धमकी, जानें पूरा मामला
Q & A SESSION: INDIAN TEAM पर VIRAL ATTACK, HARDIK, SHAMI, SHARDUL, लौटे घर, क्या होगी 11?