World Cup 2023 से पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम में खटपट, शाकिब अल हसन की कप्तानी छोड़ने की धमकी, जानें पूरा मामला

World Cup 2023 से पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम में खटपट, शाकिब अल हसन की कप्तानी छोड़ने की धमकी, जानें पूरा मामला

Highlights:

वर्ल्ड कप 2023 की बांग्लादेश स्क्वॉड का ऐलान भी नहीं हो पाया.बांग्लादेश टीम अभी शाकिब अल हसन और तमीम इकबाल के मतभेदों से परेशान हैं.

बांग्लादेश क्रिकेट टीम में वर्ल्ड कप 2023 से पहले खटपट देखने को मिल रही है. शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) और तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) की पटरी बैठती नहीं दिख रही. ऐसे में वर्ल्ड कप की बांग्लादेश स्क्वॉड का ऐलान भी नहीं हो पाया. अब 27 सितंबर को स्क्वॉड अनाउंसमेंट की आखिरी तारीख पर ही टीम की घोषणा होगी. तमीम इकबाल अनफिट है और कहा गया है कि वे वर्ल्ड कप में सभी नौ मैच नहीं खेल पाएंगे. शाकिब इस बात से नाराज हैं. उऩका कहना है कि टीम में पूरी तरह से फिट खिलाड़ियों को ही चुना जाए. उन्होंने इस मसले पर कप्तानी से हटने की बात भी कही. वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच 5 अक्टूबर को होना है. इसमें बांग्लादेश का पहला मैच 7 अक्टूबर को अफगानिस्तान से है.

 

बांग्लादेशी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के प्रेसीडेंट नजमुल हसन पापोन के घर पर कई मीटिंग हुई है. इसमें शाकिब अल हसन, कोच चंडिका हथुरुसिंघा और तमीम इकबाल शामिल रहे. शाकिब और तमीम ने अलग-अलग मुलाकात की है. बताया जाता है कि बीसीबी प्रेसीडेंट ने पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा को भी बुलाया गया है. उनके जरिए वे टीम को एकजुट रखने की कोशिश कर रहे हैं. डेलीस्टार की रिपोर्ट में कहा गया है कि बीसीबी प्रेसीडेंट के साथ कोच हथुरुसिंघा और शाकिब की देर रात को मुलाकात हुई. हथुरुसिंघा कुछ घंटे पहले ही ऑस्ट्रेलिया से बांग्लादेश आए थे. मीटिंग में शाकिब ने कहा कि वे टीम में अनफिट खिलाड़ी नहीं चाहते. अगर ऐसा होता है तो वे कप्तानी से हटना चाहते हैं. हालांकि बांग्लादेशी बोर्ड उन्हें मना रहा है.

 

क्या शाकिब-तमीम दोस्त नहीं हैं?

 

बांग्लादेश के समय टीवी ने सूत्रों के हवाले से कहा कि तमीम इकबाल ने टीम मैनेजमेंट से कहा था कि अगर उन्हें वर्ल्ड कप के लिए चुना जाता है तो यह ध्यान में रखा जाए कि वह लीग स्टेज में में सभी नौ मुकाबले नहीं खेल पाएंगे. वे पांच के आसपास मुकाबले ही खेल पाएंगे. रिपोर्ट में आगे कहा गया कि यह जानकारी मिलने पर शाकिब ने कथित तौर पर कहा कि वह यह मंजूर नहीं कर सकते. उन्होंने अनफिट तमीम को चुने जाने पर कप्तानी नहीं करने की बात कही. यह बात किसी से छुपी नहीं है कि शाकिब और तमीम अब दोस्त नहीं है. दोनों पिछले दो साल से एकदूसरे से बात नहीं करते. मैदान पर खेलते हुए भी दोनों के मतभेद दिखते हैं.

 

तमीम पिछले कुछ समय से फिटनेस की समस्याओं से जूझ रहे हैं. इसके चलते वे एशिया कप 2023 नहीं खेल पाए थे. घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से उनकी वापसी हुई मगर आखिरी वनडे से वे फिर बाहर हो गए. तमीम ने कुछ महीनों पहले संन्यास का ऐलान कर दिया था. फिर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद फैसला बदला.

 

किन देशों की वर्ल्ड कप 2023 स्क्वॉड नहीं आई

 

अभी बांग्लादेश और श्रीलंका दो ही ऐसी टीमें हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया है. श्रीलंका जहां चोटिल खिलाड़ियों से जूझ रही है. वहीं बांग्लादेश खिलाड़ियों के मतभेद से परेशान है. माना जा रहा है कि 27 सितंबर को रात में इन दोनों देशों की स्क्वॉड भी सामने आ जाएगी.

 

ये भी पढ़ें

IND vs AUS: राजकोट वनडे से पहले आधी-अधूरी टीम इंडिया, शुभमन, शार्दुल और अक्षर के बाद ये दो सितारे भी हुए दूर, महज 13 खिलाड़ी बचे

IND VS AUS: राजकोट में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ सिर्फ एक वनडे, केएल राहुल और विराट कोहली कहर बनकर टूटे थे

World Cup 2023: श्रीलंका स्क्वॉड का ऐलान, शनाका की कप्तानी बरकरार, ये दो दिग्गज बाहर, देखिए पूरी टीम