World Cup 2023: श्रीलंका स्क्वॉड का ऐलान, शनाका की कप्तानी बरकरार, ये दो दिग्गज बाहर, देखिए पूरी टीम

World Cup 2023: श्रीलंका स्क्वॉड का ऐलान, शनाका की कप्तानी बरकरार, ये दो दिग्गज बाहर, देखिए पूरी टीम

Highlights:

श्रीलंका वर्ल्ड कप स्क्वॉड का ऐलान.

श्रीलंका ने वर्ल्ड कप 2023 स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. दसुन शनाका की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम चुनी गई है. वानिंदु हसरंगा और दुष्मंता चमीरा जैसे खिलाड़ी श्रीलंका वर्ल्ड कप स्क्वॉड का हिस्सा नहीं बन पाए. ये दोनों चोटिल चल रहे हैं. श्रीलंका ने स्क्वॉड जारी करने की कट ऑफ लिमिट से दो दिन पहले टीम जारी की. श्रीलंका का वर्ल्ड कप में पहला मैच साउथ अफ्रीका से 7 अक्टूबर को दिल्ली में है. श्रीलंकाई टीम ने क्वालिफायर्स जीतकर भारत में होने वाले टूर्नामेंट का टिकट कटाया था. एशिया कप फाइनल में भारत के हाथों बुरी तरह हार के बाद शनाका की कप्तानी सवालों के घेरे में आई थी. उनसे यह जिम्मेदारी लेनी की बात भी की जा रही थी. मगर श्रीलंका क्रिकेट ने उन पर भरोसा जताया है.

 

हसंरगा हैमस्ट्रिंग में ग्रेड थ्री टियर की चोट से जूझ रहे हैं. अगस्त में लंका प्रीमियर लीग के प्लेऑफ के दौरान उनकी जांघ में खिंचाव आया था. इसके चलते वे एशिया कप 2023 भी नहीं खेल पाए. हसरंगा अभी जबरदस्त फॉर्म में थे. लंका प्रीमियर लीग में उन्होंने सबसे ज्यादा 279 रन और सर्वाधिक 19 विकेट लिए थे. उनके नहीं होने से वर्ल्ड कप में श्रीलंका की संभावनाओं पर बुरा असर पड़ेगा. चमीरा भी चोट की वजह से वर्ल्ड कप स्क्वॉड का हिस्सा नहीं बन पाए. वे छाती में दर्द का शिकार हैं. इसके चलते वे अभी पूरे 10 ओवर नहीं फेंक पा रहे. 

 

चमीरा जून 2023 में वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स में आखिरी बार खेले थे. इसके बाद वे छाती में दर्द से परेशान थे. इससे उबर गए थे मगर लंका प्रीमियर लीग में उन्हें दोबारा यह समस्या हो गई. वे पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप भी नहीं खेल पाए थे. तब वे टखने में चोट की वजह से बाहर रहे थे.

 

 

श्रीलंका स्क्वॉड में क्या बदलाव हुए

 

श्रीलंका स्क्वॉड की तुलना अगर एशिया कप के लिहाज से की जाए तो दो बदलाव देखने को मिले हैं. दिलशान मदुशंका और लाहिरु कुमारा फिट होकर लौट आए हैं. इनके लिए प्रमोद मदुशन और बिनुरा फर्नान्डो ने जगह खाली की है. बॉलिंग ऑलराउंडर चमिका करुणारत्ने को ट्रेवलिंग रिजर्व बनाया गया है. श्रीलंका वर्ल्ड कप से पहले दो वॉर्म अप मैच खेलेगा. इसके तहत 29 सितंबर को बांग्लादेश और 2 अक्टूबर को अफगानिस्तान से मैच है. 
 

 

श्रीलंका वर्ल्ड कप 2023 स्क्वॉड


दसुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (उपकप्तान), कुसल परेरा, पथुम निसंका, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डिसिल्वा, दुशन हेमंता, महीष तीक्षणा, दुनिथ वेल्लालगे, कसुन रजीता, लाहिरु कुमारा, मथिशा पथिराना और दिलशान मदुशंका.

 

रिजर्व खिलाड़ी- चमिका करुणारत्ने.
 

ये भी पढ़ें

World Cup 2023 से पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम में खटपट, शाकिब अल हसन की कप्तानी छोड़ने की धमकी, जानें पूरा मामला

IND vs AUS: राजकोट वनडे से पहले आधी-अधूरी टीम इंडिया, शुभमन, शार्दुल और अक्षर के बाद ये दो सितारे भी हुए दूर, महज 13 खिलाड़ी बचे
IND VS AUS: राजकोट में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ सिर्फ एक वनडे, केएल राहुल और विराट कोहली कहर बनकर टूटे थे