टी20 इंटरनेशनल से रिटायर होने के बाद रोहित शर्मा का संन्यास को लेकर बड़ा खुलासा, कहा- 'आप मुझे...'

टी20 इंटरनेशनल से रिटायर होने के बाद रोहित शर्मा का संन्यास को लेकर बड़ा खुलासा, कहा- 'आप मुझे...'
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा

Story Highlights:

रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं

रोहित ने वनडे और टेस्ट करियर को लेकर किया बड़ा खुलासा

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. बढ़ती उम्र के देखते हुए इस बात के भी कयास लगाए जा रहे थे कि रोहित शर्मा साल 2027 के वर्ल्ड कप से पहले अन्य दो फॉर्मेट से भी रिटायरमेंट ले लेंगे. अब हाल ही एक इवेंट के दौरान उनसे इस बारे में सवाल किया गया. अपने संन्यास पर उठे सवाल को लेकर रोहित ने कहा कि वह इतनी दूर की नहीं सोचते. अभी फैंस उन्हें थोड़े समय और खेलता देख सकते हैं. रोहित का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

संन्यास पर रोहित का खुलासा

 

टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने के बाद इस बात के भी कयास लगाए जा रहे थे कि रोहित शर्म जल्द ही दूसरे फॉर्मेट से भी रिटायरमेंट ले सकते हैं. लेकिन हाल ही में एक इवेंट के दौरान उन्होंने इन सभी बातों का खंडन कर दिया है. 14 जुलाई को रोहित अमेरिका में क्रिकिंगडम अकादमी का उद्घाटन करने आए थे. उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान रोहित से संन्यास के बारे में पूछा गया. इसके जवाब में हिटमैन ने कहा कि वह ज्यादा आगे की नहीं सोचते, उनमें अभी भी बहुत क्रिकेट बाकी है. रोहित ने कहा कि,

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह इस बात का ऐलान कर चुके हैं कि आने वाली चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए रोहित शर्मा ही टीम इंडिया के कप्तान होंगे. जय शाह ने कहा था कि,

 

इस जीत के बाद अगला चरण 2025 डब्ल्यूटीसी फाइनल और चैंपियंस ट्रॉफी है. मुझे पूरा विश्वास है कि हम रोहित शर्मा के नेतृत्व में दोनों टूर्नामेंट जीतेंगे. एक बार फिर आप सभी का धन्यवाद. जय हिंद, जय भारत, वंदे मातरम.

 

बता दें कि रोहित शर्मा ने सिर्फ एक कप्तान के तौर पर ही नहीं बल्कि एक बल्लेबाज के तौर पर भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दमदार खेल दिखाया था. रोहित ने 8 पारियों में 36.71 की औसत से 257 रन ठोके थे. वह इस टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे.

 

ये भी पढ़ें:

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंडिया ए टीम का ऐलान, इस युवा खिलाड़ी को मिली कप्तानी, तीन टी20 समेत सात मैचों में होगी टक्कर

IND vs ZIM: शुभमन गिल टीम इंडिया की जबरदस्त जीत के बाद गरजे, बोले- हम लोग यहां आए तो...

युवराज, हरभजन और रैना ने पाकिस्तान को पीटने के बाद की बूढ़े होने की एक्टिंग, तौबा-तौबा गाने पर किया मजेदार डांस, VIDEO