IND vs NZ: 'विराट के बारे में कहने को ज्यादा कुछ नहीं है' मैच जीतने के बाद रोहित शर्मा ने क्यों दे डाला ऐसा बयान

IND vs NZ: 'विराट के बारे में कहने को ज्यादा कुछ नहीं है' मैच जीतने के बाद रोहित शर्मा ने क्यों दे डाला ऐसा बयान
रोहित शर्मा

Highlights:

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 20 साल बाद आईसीसी टूर्नामेंट में हरायाभारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से दी मात

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराकर 20 साल से जारी हार के सिलसिले को समाप्त कर डाला. न्यूजीलैंड ने साल 2003 के बाद से लाकर अभी तक भारत को आईसीसी के अलग-अलग टूर्नामेंट में 5 बार हराया था. लेकिन विराट कोहली और शमी के बेहतरीन प्रदर्शन से रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने इस दबदबे को समाप्त कर डाला. भारत के लिए विराट कोहली ने 95 रनों की बेमिसाल पारी खेली. जिस पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी कुछ नहीं कर सके.

 

रोहित ने क्या कहा ?


रोहित शर्मा से भारत की चार विकेट से जीत के बाद जब विराट कोहली के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि विराट के बारे में कुछ भी कहने लायक बचा नहीं है. वह ये काम पिछले कई सालों से लगातार करता चला आ रहा है. वह खुद को बैक करता है और अपने काम को अंजाम देता है.

 

 

 

टीम इंडिया ने लगाया जीत का पंजा

 

न्यूजीलैंड के सामने 274 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया के एक समय 128 रन पर तीन विकेट गिर चुके थे. लेकिन विराट कोहली ने एक छोर संभाले रखा और टीम इंडिया के जीत की उम्मीद जगाए रखी. कोहली ने अकेले दमपर 104 गेंदों में आठ चौके और दो छक्के से 95 रनों की बेमिसाल पारी खेली. हालांकि टीम इंडिया को अंत में छक्का लगाकर शतक जड़ते हुए जीत दिलाने के चक्कर में वह आउट हो गए.  इसके बाद रवींद्र जडेजा ने विजयी चौका लगाकर भारत को 48 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 274 रन पर पहुंचाकर चार विकेट से जीत दिला डाली. अब भारत को वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिए एक और जीत की दरकार है.  

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs NZ: मोहम्मद शमी ने प्लेइंग XI में न खिलाए जाने पर दिया बड़ा बयान, कहा-ये सभी टीम के साथी हैं लेकिन...

IND vs NZ : 20 साल बाद न्यूजीलैंड को हरा पाया भारत, लगातार 5 जीत से सेमीफाइनल के दरवाजे पर पहुंची टीम, कोहली-शमी की तान पर नाचे कीवी