भारतीय क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने टेस्ट और वनडे क्रिकेट के भविष्य सहित इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2023 में तमाम बातें कहीं. लेकिन जब उनसे इस दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का अगला अध्यक्ष बनने पर सवाल किया गया तो उन्होंने बड़ी ही चतुराई से मास्टर स्ट्रोक खेलते हुए इसे टाल दिया. सचिन ने इसका जवाब देते हुए सौरव गांगुली और रोजर बिन्नी का नाम लिया और कहा कि वो दोनों कमाल के गेंदबाज भी थे.
ये भी पढ़ें :-