भारत की टी20 वर्ल्‍ड कप टीम में मौका मिलने के बाद संजू सैमसन का बयान वायरल, कहा- केरल का लड़का नेशनल टीम में...

भारत की टी20 वर्ल्‍ड कप टीम में मौका मिलने के बाद संजू सैमसन का बयान वायरल, कहा- केरल का लड़का नेशनल टीम में...
सैमसन को अब टी20 वर्ल्‍ड कप टीम में मिली जगह

Story Highlights:

Sanju Samson: कोरोनाकाल में संजू सैमसन ने की थी कड़ी मेहनत

Sanju Samson: सैमसन को अब टी20 वर्ल्‍ड कप टीम में मिली जगह

संजू सैमसन टीम इंडिया की जर्सी पहनने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. टी20 वर्ल्‍ड कप में उन्‍हें केएल राहुल से ऊपर तवज्‍जों दी गई. उन्‍हें एक बार फिर बड़ा मौका मिला है. फिलहाल वो आईपीएल में राजस्‍थान रॉयल्‍स की कप्‍तानी कर रहे हैं. उनकी कप्‍तानी में राजस्‍थान की टीम पॉइंट टेबल में टॉप पर है. लीग में बतौर कप्‍तान और बतौर बल्‍लेबाज उनके निरंतर प्रदर्शन ने सेलेक्‍टर्स को प्रभावित किया.

जब आप दुनिया के बेस्‍ट (क्रिकेट खेलने वाले देश) देश में क्रिकेट खेलते हैं तो मुझे लगता है कि टैलेंट की संख्‍या और कॉम्पिटिशन के मामले में भारत पूरी दुनिया में नंबर एक है. केरल का एक लड़का, यदि आता है और नेशनल टीम में अपनी जगह बनाता है तो वो कुछ खास करेगा.

 

 

आईपीएल में मचा रहे हैं धमाल

सैमसन ने 2015 में जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ इंटरनेशनल डेब्‍यू किया था, मगर पांच सालों में उन्‍हें एक ही टी20 मैच खेलने का मौका मिला था. इसके बाद साल 2020 में उनकी वापसी हुई. सैमसन भारत के लिए 25 टी20 मैच खेल चुके हैं. जिसमें एक फिफ्टी समेत उनके नाम 374 रन है. सैमसन की कप्‍तानी में राजस्‍थान ने आईपीएल 2024 में 9 में से 8 मैच जीते. वो ऑरेंज कैप की रेस में 7वें नंबर पर हैं. उन्‍होंने 9 मैचों में 385 रन बनाए हैं. जिसमें चार फिफ्टी शामिल है. सैमसन ने कहा-

कोरोना टाइम में की कड़ी मेहनत

टी20 वर्ल्‍ड कप 2 से 29 जून के बीच वेस्‍टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेला जाएगा. भारत पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगा. सैमसन ने कहा-

 

मैंने कोरोना टाइम में बहुत मेहनत की थी. काफी लोगों ने मेरी  मदद की थी. पीछे काफी चीजें चल रही थी, जिसमें सिर्फ मैं और मेरे करीबी जानते हैं. खुशी है कि चीजे अच्‍छी  हो रही है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप वाली टीम इंडिया पर कुमार संगकारा ने दिया करारा जवाब, कहा - उनकी टीम में काफी अधिक...

T20 WC Pakistan Team Squad : टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम का कब होगा ऐलान? PCB ने तारीख बताकर दी अपडेट

CSK में आई आफत, दो गेंदबाज लौटे घर तो एक IPL से बाहर! तुषार देशपांडे और दीपक चाहर की हालत खराब होने से कोच का बढ़ा सिरदर्द, कहा - अब अगले मैच में…