Cricketers found carrying alcohol: भारतीय क्रिकेट में कुछ प्लेयर्स के किट बैग में शराब की बोलतें मिलने से बवाल मच गया है. मेजबान टीम के खिलाफ बड़ी जीत हासिल करने के बाद जब टीम एयरपोर्ट पहुंची तो वहां तलाशी के बाद कई प्लेयर्स के किट बैग में शराब की बोतलें बरामद हुई. जिससे खलबली मच गई है. मामला चंडीगढ़ एयरपोर्ट का है. जहां से 25 जनवरी को कर्नल सीके नायडू टूर्नामेंट (col ck nayudu trophy) का मैच खेलने के बाद सौराष्ट्र अंडर 23 की टीम राजकोट रवाना हो रही थी और उसी दौरान एयरपोर्ट पर तलाशी के दौरान कई प्लेयर्स के किट बैग में शराब मिली.
सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव हिमांशु शाह ने स्पोर्ट्स तक को बताया कि उनके नोटिस में आया है कि कुछ प्लेयर्स किट बैग में शराब के साथ पकड़े गए हैं. हम पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. एक बार जब हमारे पास पूरी जानकारी होगी, सिर्फ तभी मैं कुछ सकता हूं, लेकिन अगर कोई भी प्रोटोकॉल के उल्लंघन का दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.
जांच के लिए कमिटी का गठन
सौराष्ट्र की टीम कर्नल सीके नायडू अंडर 23 टूर्नामेंट का मुकाबला खेलने के लिए चंडीगढ़ गई थी, जहां उसने मेजबान को 9 विकेट से हराया था. हिमांशु शाह ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए एक कमिटी का गठन किया जाएगा और उसी के अनुसार एक्शन लिया जाएगा.
प्लेयर्स पर होगी कार्रवाई
इस मामले पर सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने सोमवार को बयान जारी करके कहा कि चंडीगढ़ में घटी कथित घटना सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन की जानकारी में आया. कथित घटना दुर्भाग्यपूर्ण और असहनीय है. सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन की अनुशासनात्मक समिति और शीर्ष परिषद इसकी सही तरह से जांच करेगी और अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें :-