शाहरुख खान ने BCCI का उड़ाया मजाक, हर्षित राणा के साथ किया ये खास काम, सामने आया Video

शाहरुख खान ने BCCI का उड़ाया मजाक, हर्षित राणा के साथ किया ये खास काम, सामने आया Video
शाहरुख खान ने फ्लाइंग किस कर हर्षित राणा का सपोर्ट किया.

Story Highlights:

हर्षित राणा को विकेट के बाद फ्लाइंग किस देने पर बीसीसीआई ने एक मैच के लिए सस्पेंड किया था.

हर्षित राणा के सपोर्ट में शाहरुख खान ने आईपीएल 2024 के बाद फ्लाइंग किस दी.

कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने आईपीएल 2024 में जबरदस्त बॉलिंग की. उन्होंने मुख्य तेज गेंदबाज की भूमिका को शानदार तरीके से निभाया और 19 विकेट इस सीजन चटकाए. वे केकेआर की तरफ से संयुक्त रूप से दूसरे सबसे कामयाब बॉलर रहे. वे केवल वरुण चक्रवर्ती (21) से पीछे रहे. उन्हें इस सीजन आक्रामक सेलिब्रेशन के लिए बीसीसीआई से सजा झेलनी पड़ी थी. आईपीएल 2024 फाइनल जीतने के बाद शाहरुख खान ने अपनी टीम के बॉलर का सहयोग किया और उसी तरह से सेलिब्रेट किया जैसे हर्षित राणा ने किया था और एक मैच का सस्पेंशन झेला था. शाहरुख ने हर्षित की तरह की फ्लाइंग किस दिया.

हर्षित ने आईपीएल 2024 के दौरान सबसे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को आउट कर फ्लाइंग किस दिया था. फिर जुर्माना झेला. इसके बाद एक मुकाबले में भी जोरदार जश्न मनाया और लगभग फ्लाइंग किस दे दिया था. इसके बाद उन्हें एक मुकाबले के लिए सस्पेंड कर दिया. शाहरुख ने इस घटना को याद रखा और फाइनल के बाद हर्षित से मिलने के दौरान इसका जिक्र किया. जियो सिनेमा ने दोनों की मुलाकात का वीडियो पोस्ट किया है.

 

 

हर्षित ने आईपीएल 2024 फाइऩल में भी कमाल की बॉलिंग की. उन्होंने चार ओवर में 24 रन दिए और दो विकेट लिए. उन्होंने एक मेडन भी डाला. इस तरह हर्षित ने हैदराबाद को 113 के मामूली स्कोर पर समेटने में अहम भूमिका निभाई.

 

ये भी पढ़ें

IPL 2024 Final: गौतम गंभीर ने मैच जीतते ही अय्यर नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को गोदी में उठाया, शाहरुख खान ने भी चूमा माथा, VIDEO
KKR 10 साल बाद बना आईपीएल चैंपियन तो आंद्रे रसेल हो गए भावुक, रोते हुए बोले- इस फ्रेंचाइज ने मुझे बहुत दिया और मैं...
IPL 2024 का फाइनल जीतते ही KKR की पूरी टीम ने पैट कमिंस का उड़ाया मजाक, हर खिलाड़ी ने VIDEO के जरिए किया शांत