Shaheen Afridi का एशिया कप से पहले खतरनाक अंदाज, जैसे रोहित को किया आउट वैसे ही पहली 2 गेंदों पर किए शिकार, देखिए Video

Shaheen Afridi का एशिया कप से पहले खतरनाक अंदाज, जैसे रोहित को किया आउट वैसे ही पहली 2 गेंदों पर किए शिकार, देखिए Video

Shaheen Afridi 1st Over Wickets: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी का पहले ही ओवर में शिकार करने का सिलसिला जारी है. उनकी काबिलियत का ताजा मंज़र इंग्लैंड के 100 गेंद के टूर्नामेंट दी हंड्रेड (The Hundred) में देखने को मिला. दी हंड्रेड में खेलते हुए शाहीन अफरीदी ने पारी की पहली दो गेंदों पर विकेट लिए. दोनों विकेट उन्होंने यॉर्कर फेंककर एलबीडब्ल्यू के जरिए. यह पाकिस्तान गेंदबाज पहली बार इस टूर्नामेंट में खेल रहा है और वेल्स फायर टीम का हिस्सा है. उन्होंने पहली दो गेंदों पर मैनचेस्टर ऑरिजनल्स के फिल सॉल्ट और लॉरी इवांस को आउट किया. इन दोनों के आउट होने के तरीके ने 2021 टी20 वर्ल्ड कप में भारत के रोहित शर्मा के आउट होने की याद दिला दी. वे भी पहले ही ओवर में शाहीन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए थे.

 

शाहीन अफरीदी की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए तीन विकेट पर 94 रन का स्कोर बनाया उसकी ओर से ओपनर ल्यूक वेल्स ने 23 गेंद में सात चौकों व तीन छक्कों से 57 रन की पारी खेली. इसके बाद मैनचेस्टर की टीम लक्ष्य का पीछा करने के लिए आई. बॉलिंग का जिम्मा शाहीन को मिला. इस पाकिस्तानी गेंदबाज की पहचान रही है कि वह पहले ओवर में विकेट चटकाते हैं. उन्हें यह विकेट यॉर्कर लैंथ के जरिए मिलते हैं जिससे वह बल्लेबाज को बोल्ड या एलबीडब्ल्यू करते हैं. दी हंड्रेड में भी ऐसा ही हुआ.

 

 

शाहीन ने कैसे पहली दो गेंदों पर लिए विकेट


शाहीन ने पहली गेंद सॉल्ट को फेंकी जो फुल लैंथ की थी जो स्टंप्स की लाइन में गिरी और बल्ले को छकाते हुए पैड्स से जाकर टकराई. इंग्लिश बल्लेबाज ने सामने की तरफ शॉट लगाने की कोशिश की थी लेकिन नाकाम रहा. गेंद के पैड्स से लगते ही साफ हो गया था कि सॉल्ट का काम हो गया है. इस तरह शाहीन ने पारी की पहली ही गेंद पर फिर से विकेट लिया. अगली गेंद का सामना करने के लिए लॉरी इवांस आए. उन्हें भी शाहीन की खतरनाक यॉर्कर का हमला झेलना पड़ा और वे भी एलबीडब्ल्यू करार दिए गए. इस तरह बिना किसी रन के मैनचेस्टर ने दो विकेट गंवा दिए.

 

आगे जाकर मैनचेस्टर को शाहीन की यह बॉलिंग महंगी पड़ी और उसे नौ रन से हार झेलनी पड़ी. टीम ने कप्तान जॉस बटलर (18 गेंद में 37) और मैक्स हॉल्डन (18 गेंद में 37) के बूते वापसी करनी चाही लेकिन लक्ष्य दूर रह गया. बटलर की पारी में दो चौके व तीन छक्के तो हॉल्डन ने सात चौके लगाए. 

 

ये भी पढ़ें

Asian Games से पहले BCCI ने उठाया बड़ा कदम, महिला टीम इंडिया के गेंदबाजी और फील्डिंग कोच के मांगे आवेदन
Asia cup 2023 से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल रहेंगे बाहर
'2 टेस्ट हारते ही टीम इंडिया से चार खिलाड़ी हो जाएंगे बाहर', अश्विन ने क्यों दिया ऐसा बयान ?