Asian Games से पहले BCCI ने उठाया बड़ा कदम, महिला टीम इंडिया के गेंदबाजी और फील्डिंग कोच के मांगे आवेदन

Asian Games से पहले BCCI ने उठाया बड़ा कदम, महिला टीम इंडिया के गेंदबाजी और फील्डिंग कोच के मांगे आवेदन

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बुधवार को महिला टीम इंडिया (Women Team India) के गेंदबाजी और फील्डिंग कोच के पद के लिए आवेदन मांगे हैं. हालांकि मुख्य कोच की नियुक्ति पर अभी तक नहीं की गई है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली महिला टीम इंडिया ने पिछले महीने बिना हेड कोच के बांग्लादेश दौरे पर तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली थी. जिसमें नूशिन अल खादीर ने अंतरिम कोच की भूमिका निभाई थी.

 

बीसीसीआई के अनुसार गेंदबाजी और फील्डिंग कोच की भूमिका दो साल तक के लिए होगी और चुने गए सदस्य हेड कोच को रिपोर्ट करेंगे. पीटीआई ने पिछले महीने की शुरुआत में रिपोर्ट में दावा किया था कि पूर्व खिलाड़ी अमोल मुजमदार के नाम को क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) ने मुख्य कोच के लिए सबसे आगे रखा है. जिससे उनका हेड कोच बनना तय माना जा रहा है. गेंदबाजी और फील्डिंग कोच के लिए बीसीसीआई ने मिनिमम योग्यता रखी है कि उस सदस्य को भारत या फिर किसी भी अन्य देश के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेला हुआ होना चाहिए.

 

एशियन गेम्स में भाग लेगी महिला टीम इंडिया 


महिला टीम इंडिया की बात करें तो हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में बांग्लादेश के खिलाफ जहां टी20 सीरीज में जीत दर्ज की थी. वहीं तीन वनडे मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुई थी. इसके बाद अब महिला टीम इंडिया अगले महीने चीन के हांगझोउ में 23 सितंबर से आठ अक्टूबर तक खेले जाने वाले एशियन गेम्स में पहली बार हिस्सा लेगी. साल 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला टीम इंडिया ने सिल्वर मेडल हासिल किया था. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Asia cup 2023 से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल रहेंगे बाहर

Asian Champions Trophy : चीन को मात देकर जीत से आगाज करने उतरेगी भारतीय हॉकी टीम, जानें कब, कहां और किस चैनल पर होगी Live Streaming