ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर वर्ल्ड कप में वार्डरोब मालफंक्शन का बना शिकार, Video वायरल होने के बाद कही यह बात

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर वर्ल्ड कप में वार्डरोब मालफंक्शन का बना शिकार, Video वायरल होने के बाद कही यह बात
शेन वॉटसन.

Story Highlights:

शेन वॉटसन ऑस्ट्रेलिया के लिए 59 वनडे, 190 वनडे और 58 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने का अनुभव रखते हैं.अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले में कमेंट्री करते हुए शेन वॉटसन का वीडियो सामने आया था.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर शेन वॉटसन वर्ल्ड कप 2023 में कमेंट्री कर रहे हैं. पिछले दिनों एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार बने थे. अब शेन वॉटसन ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बताया कि आगे इस तरह की समस्या न हो इसके लिए उन्होंने उपाय किए हैं. आईसीसी ने उनका बयान जारी किया है. अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले में कमेंट्री करते हुए वॉटसन का वीडियो सामने आया था. इसमें एक छोटी शर्ट की वजह से उन्हें दिक्कत हुई थी. उनकी शर्ट के बटन बड़ी मुश्किल से बंद हो रहे थे और पेट निकलता दिख रहा था. यह वीडियो और वॉटसन का फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.

अब वॉटसन ने एक बयान में कहा, 'आपके फीडबैक के लिए शुक्रिया. मैंने वार्डरोब से बात की है. मैंने सुनिश्चित किया है कि आज शर्ट पहले से बेहतर रहे. वार्डरोब से बात की. उन्होंने कुछ गुलाबी शर्ट को ठीक करने और उन्हें मेरे लिए बड़ा बनाने को कहा है. लेकिन मैं आपके सवाल की कद्र करता हूं.' वॉटसन इस वर्ल्ड कप में आईसीसी कमेंटेटर हैं. वे जब अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड मैच में कमेंट्री कर रहे थे तब उनके टाइट शर्ट की फोटो सामने आने के बाद कई लोगों ने मजेदार चुटकियां ली थीं. उन्होंने कहा था कि मैच न्यूजीलैंड ने जीता है लेकिन प्लेयर ऑफ दी मैच का सम्मान वॉटसन के शर्ट के बटनों को मिलना चाहिए.

 

वॉटसन को भारत में भी काफी पसंद किया जाता है. यहां वे राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जैसी टीमों के लिए आईपीएल में खेले हैं. राजस्थान और चेन्नई के लिए उन्होंने आईपीएल ट्रॉफी भी जीती है.


ये भी पढ़ें

WC 2023: कुलदीप यादव का बड़ा बयान, इन दो खिलाड़ियों के चलते हम दबाव से मुक्त होकर गेंदबाजी कर पा रहे हैं
World Cup: पाकिस्‍तान की हार के बाद शाहिद अफरीदी ने की दामाद शाहीन की तारीफ, मगर बाबर आजम के लिए क्‍या कह दिया
बाबर का प्रदर्शन देख टूटा पाकिस्तानियों का घमंड, विराट कोहली ने इस मामले में निकाली हेकड़ी, पहुंचे टॉप पर