शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इंटरनेशनल लेवल पर कमाल कर रहे हैं. जायसवाल तो अब तीनों फॉर्मेट की टीम इंडिया के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं. टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल में वे अपना सिक्का जमा चुके हैं और इन दोनों फॉर्मेट में उनकी जगह पक्की है. शिवम दुबे ने आईपीएल 2023 के बाद से वापसी की और तब से जब भी मौका मिला है तो टीम के काम आए हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले दो मुकाबलों में उन्होंने नाबाद अर्धशतक लगाए. साथ ही बॉलिंग से भी अपनी छाप छोड़ी. जायसवाल और दुबे दोनों अभी के हालात में भारत की टी20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम का हिस्सा लग रहे हैं. ऐसे में खबर है कि इन दोनों को बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में जगह मिल सकती है. दोनों के पास अभी कॉन्ट्रेक्ट नहीं है.
BCCI Central Contract से कौनसे भारतीय होंगे बाहर!
बीसीसीआई ने आखिरी बार मार्च 2023 में सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट जारी की थी. इसमें कुल 26 खिलाड़ी शामिल हैं. पिछली लिस्ट में से शिखर धवन, दीपक हुड्डा, उमेश यादव और चेतेश्वर पुजारा को बाहर किया जा सकता है. पुजारा आखिरी बार जून 2023 में डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारत के लिए खेले थे. वहीं धवन ने दिसंबर 2022, हुड्डा ने फरवरी 2023, उमेश ने जून 2023 ने भारत के लिए आखिरी मैच खेला था.
ये भी पढ़ें
क्रिस गेल बने दानवीर! गैस स्टेशन पर जितने लोग पेट्रोल भराने आए सबके पैसे चुकाए, Video ने मचाई धूम
कब-कहां और कैसे शुरु हुई Shivam Dube और Anjum Khan की Love Story, Parents को मना कैसे रचाई शादी
न्यूजीलैंड के लिए पहली बार वर्ल्ड कप खेलेगा अफगानिस्तान का क्रिकेटर, पिता के कहने पर तेज गेंदबाज से बना स्पिनर, फोन कॉल पर 2 घंटे तक सुनी शाहरुख खान की फिल्म