BCCI Awards: रोहित-कोहली, शमी नहीं यह खिलाड़ी बना क्रिकेटर ऑफ दी ईयर, रवि शास्त्री को मिलेगा खास सम्मान

BCCI Awards: रोहित-कोहली, शमी नहीं यह खिलाड़ी बना क्रिकेटर ऑफ दी ईयर, रवि शास्त्री को मिलेगा खास सम्मान
बीसीसीआई अवार्ड्स में भारतीय क्रिकेटर्स का सम्मान किया जाएगा.

Story Highlights:

BCCI Awards 2023: बीसीसीआई अवार्ड्स 2019 के बाद पहली हो रहे हैं.

BCCI Awards 2023: शुभमन गिल ने साल 2023 में सर्वाधिक रन बनाए तो उन्हें क्रिकेटर ऑफ दी ईयर चुना गया.

BCCI Awards 2023: भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई का सालाना अवार्ड्स समारोह 23 जनवरी को आयोजित किया जाएगा. इसमें भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री को बीसीसीआई लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा जाएगा. वहीं युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को साल का क्रिकेटर ऑफ दी ईयर चुना गया है. उन्होंने रोहित शर्मा, विराट कोहली और मोहम्मद शमी जैसे दिग्गजों को पछाड़ते हुए यह सम्मान हासिल किया है. शुभमन के लिए साल 2023 कमाल का रहा था. तब उन्होंने वनडे में पांच शतक लगाए थे और इस फॉर्मेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड कायम किया था. बीसीसीआई अवार्ड्स 2019 के बाद पहली बार आयोजित किए जा रहे हैं. समझा जाता है कि इस कार्यक्रम में भारत और इंग्लैंड की टीमें मौजूद रह सकती हैं.

शुभमन साल 2023 के सबसे कामयाब वनडे क्रिकेटर थे. उन्होंने 29 मैच में 63.36 की औसत से 1584 रन बनाए. इस दौरान पांच शतक के साथ नौ अर्धशतक भी उनके नाम रहे. 208 रन उनका सर्वोच्च स्कोर था. विराट कोहली (1377) और रोहित शर्मा (1255) का नाम उनके बाद में था. गिल ने पिछले साल सभी फॉर्मेट में 48 मुकाबले भारत के लिए खेले और 46.54 की औसत से 2154 रन बनाए. उनके बाद कोहली का नाम था जिन्होंने 35 मैच में 66.06 की औसत से 2048 रन बनाए. गेंदबाजी के लिहाज से देखा जाए तो रवींद्र जडेजा ने तीनों फॉर्मेट में 35 मैच खेले और 66 विकेट लिए. कुलदीप यादव 63 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर थे. ये दोनों साल 2023 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. शमी ने 56 शिकार किए थे. लेकिन इन सब पर शुभमन के आंकड़े भारी पड़े.

शास्त्री का कमाल का करियर

 

ये भी पढ़ें

IND vs ENG: 'भारत जीत जाएगा टेस्ट सीरीज', इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का साहसी बयान, इंग्लिश टीम को इस मोर्चे पर बताया कमजोर
IND vs ENG: इंग्लैंड पर होगा डबल अटैक, स्पिन के साथ पेस का भी डर! पूर्व कोच ने दी चेतावनी
IND vs ENG: टीम इंडिया को टक्कर देने के इंग्लैंड के प्लान को झटका, 20 साल का तूफानी गेंदबाज UAE में फंस गया, पाकिस्तान से है कनेक्शन, जानिए वजह