IND vs PAK मैच के बाद शुभमन गिल को ICC से क्‍यों दिया अवॉर्ड? डेंगू से लड़कर मैदान पर की थी वापसी

IND vs PAK मैच के बाद शुभमन गिल को ICC से क्‍यों दिया अवॉर्ड? डेंगू से लड़कर मैदान पर की थी वापसी
शुभमन गिल को अवॉर्ड

Highlights:

शुभमन गिल को मैच के बाद अवॉर्ड

डेंगू से लड़कर पाकिस्‍तान के खिलाफ मैदान पर वापसी करने वाले शुभमन गिल (Shubman Gill) को मैच के बाद आईसीसी ने अवॉर्ड दिया. भारत और पाकिस्‍तान (India vs Pakistan) के बीच अहमदाबाद के नरेन्‍द्र मोदी स्‍टेडियम में वर्ल्‍ड कप का हाईवोल्टेज मैच खेला गया था. पाकिस्‍तान के खिलाफ ही गिल ने भी वनडे वर्ल्‍ड कप (World Cup) में डेब्‍यू किया. दरअसल डेंगू की वजह से वो शुरुआती 2 मैच नहीं खेल पाए थे और चेन्‍नई में ही अपना इलाज करवा रहे थे.

 

पूरी तरह से फिट होने के बाद वो अहमदाबाद के मैदान पर उतरे. हालांकि उनका बल्‍ला नहीं चल पाया और महज 16 रन ही बना पाए, मगर रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर की दमदार पारी के दम पर टीम इंडिया ने पाकिस्‍तान पर 7 विकेट से जीत दर्ज कर ली. इस जीत के बाद आईसीसी ने गिल को अवॉर्ड दिया. दरअसल ये अवॉर्ड गिल को सितंबर में शानदार प्रदर्शन के लिए दिया गया. वो सितंबर 2023 के आईसीसी के बेस्‍ट प्‍लेयर रहे. उन्‍हें पाकिस्‍तान पर जीत के बाद आईसीसी प्‍लेयर ऑफ द मंथ  अवॉर्ड दिया गया.

 

WhatsApp पर  Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

8 मैचों में 2 शतक

 

गिल ने पिछले महीने 8 वनडे मैच खेले थे, जिसमें उन्‍होंने 3 फिफ्टी और 2 सेंचुरी ठोकी थी. पिछले महीने उन्‍होंने पाकिस्‍तान, श्रीलंका, बांग्‍लादेश, ऑस्‍ट्रेलिया जैसी टीमों के खिलाफ 10,67*,58,19,121, 27*,74, 104 का स्‍कोर किया था. वो 2 बार नॉटआउट रहे थे.  वर्ल्‍ड कप में भी फैंस उनसे काफी ज्‍यादा उम्‍मीद लगाए हैं. हालांकि वो आगाज उम्‍मीदों के मुताबिक नहीं पाए, मगर फिर भी वो अपने जज्‍बे से फैंस का दिल जीतने में सफल रहे. 

 

IND vs PAK: हार्दिक पंड्या ने बाबर आजम को बताया डरपोक, जीत के बाद उड़ाई पाकिस्‍तान की धज्जियां

IND vs PAK: विराट कोहली से जर्सी लेने पर बाबर आजम को पड़ गई 'डांट', खरी-खोटी सुनाने लगे वसीम अकरम