IND vs SL: जिम्बाब्वे में कप्तानी करने वाले शुभमन गिल श्रीलंका जाने वाली टीम इंडिया से रहेंगे बाहर! इस वजह से हो सकती है छुट्टी

IND vs SL: जिम्बाब्वे में कप्तानी करने वाले शुभमन गिल श्रीलंका जाने वाली टीम इंडिया से रहेंगे बाहर! इस वजह से हो सकती है छुट्टी
शुभमन गिल ने जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टीम की कप्तानी की थी.

Story Highlights:

शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे में टी20 सीरीज जीती.

शुभमन गिल जिम्बाब्वे दौरे पर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे.

भारतीय क्रिकेट टीम का अगला अभियान श्रीलंका दौरा है जहां पर उसे तीन टी20 और इतने ही वनडे मुकाबले खेलने हैं. यह दौरा 27 जुलाई से शुरू होगा और 7 अगस्त को आखिरी मैच खेला जाएगा. इस दौरे से गौतम गंभीर के मुख्य कोच के रूप में भारतीय टीम के साथ कार्यकाल शुरू होगा. साथ ही हार्दिक पंड्या को टी20 की स्थायी रूप से कप्तानी मिल सकती है. लेकिन श्रीलंका जाने वाले टीम इंडिया से शुभमन गिल बाहर रह सकते हैं. वे हाल ही में कप्तान बनकर जिम्बाब्वे दौरे पर गए थे. यहां उनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने 4-1 से सीरीज अपने नाम की थी. फिर क्या वजह हो सकती है गिल श्रीलंका दौरे पर टी20 सीरीज न खेल पाएं?

शुभमन जिम्बाब्वे दौरे पर पांच मैचों की सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उन्होंने पांच पारियों में 42.50 की औसत और 125.92 की स्ट्राइक रेट से 170 रन बनाए. उन्होंने दो अर्धशतक लगाए जो टूर्नामेंट में सर्वाधिक रहे. उनके बाद रन बनाने वाले बल्लेबाजों में यशस्वी जायसवाल का नाम आता है जिन्होंने तीन पारियों मे 70.50 की औसत और 165.88 की स्ट्राइक रेट से 141 रन बनाए. जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टीम में ओपनर्स की भरमार रही. शुभमन, जायसवाल के अलावा ऋतुराज गायकवाड़ और अभिषेक शर्मा भी रहे. इन दोनों बल्लेबाजों ने अच्छे-खासे रन बनाए. गायकवाड़ ने तीन पारियों में 66.50 की औसत और 158.33 की स्ट्राइक रेट से 133 तो अभिषेक ने चार पारियों में 31 की औसत और 174.64 की स्ट्राइक रेट से 124 रन बनाए.

शुभमन गिल स्ट्राइक रेट में पिछड़े

 

ये भी पढ़ें

Champions Trophy: टीम इंडिया के पाकिस्तान नहीं जाने की अटकलों के बीच PCB मांगेगा लिखित सबूत, कहा- BCCI लिखकर दे कि...

रिंकू सिंह बने बेस्ट फील्डर तो शुभमन गिल ने सबके सामने इस खिलाड़ी की कर दी पिटाई, जानिए पूरा मामला, Video
MLC: आंद्रे रसेल की रफ्तार ने तोड़ा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का बल्ला, सौरभ नेत्रवलकर का फिर गेंद से बवाल तो डुप्लेसी की टीम ने 15 रन से मारी बाजी