विराट कोहली (Virat Kohli) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं. दोनों को नेट्स में एक दूसरे को कड़ी टक्कर भी देते हुए देखा गया. विराट को मैदान पर काफी जोशीले अंदाज में देखा जाता है, वहीं सिराज भी विकेट लेने के बाद रोनाल्डो की तरह जश्न मनाते हैं. हालांकि कोलकाता के खिलाफ मुकाबले से पहले सिराज और विराट की नेट्स में टक्कर हुई और इस बीच शुरुआत में सिराज भारी पड़े जबकि बाद में विराट ने वो बल्लेबाजी की कि फैंस को टी20 वर्ल्ड कप में हुए पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले की याद आ गई.
सिराज इस सीजन में धमाकेदार गेंदबाजी कर रहे हैं. अब तक इस गेंदबाज ने 7 मैचों में 13 विकेट लिए हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सिराज ने 22 रन देकर 3 विकेट लिए थे. और पंजाब के खिलाफ 21 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे. दूसरी तरफ कोहली भी खूब रन बना रहे हैं. विराट ने अब तक 279 रन ठोक डाले हैं. इसमें उनके नाम 4 अर्धशतक शामिल है और ऑरेंज कैप की लिस्ट में विराट कोहली 5वें पायदान पर हैं. ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अब सिराज और कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
विराट के उड़े होश फिर लगाए खूब छक्के-चौके
नेट्स में शुरुआत में पहले मोहम्मद सिराज की गेंदों को विराट कोहली खेल नहीं पा रहे थे और सिराज की दो गेंदों को कोहली छू भी नहीं पाए. लेकिन इसके बाद विराट ने सिराज से कहा, तुम्हारा समय अब खत्म है. और फिर विराट ने सिराज की गेंदों पर खूब छक्के चौके लगाए. इस बीच विराट ने हारिस रऊफ की गेंद पर टी20 वर्ल्ड कप में मारे गए छक्के की याद दिला दी. विराट ने सीधे सिराज की गेंद पर छक्का जड़ दिया. विराट के जरिए मारे गए धमाकेदार चौके- छक्कों को देख सिराज ने भी अंत में माना कि वो एक महान खिलाड़ी को गेंदबाजी कर रहे थे.
आईपीएल 2023 में विराट कोहली शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. पिछले दो मैचों में टीम के कप्तान फाफ डुप्लेसी इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेल रहे हैं. ऐसे में टीम की कमान कोहली के पास है. विराट कोहली की कप्तानी में टीम ने पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स को मात दी है और लगातार दो मैच जीते हैं. ऐसे में अब टीम का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ है जो लगातार अपने 4 मैच गंवा चुकी है.
ये भी पढ़ें:
उमरान मलिक को लेकर सनराइजर्स हैदराबाद पर भड़के पंजाब के कोच, कहा- अगर विश्वास नहीं है तो अच्छा यही होगा कि...
बेल्जियम जाने वाली फेक खबर पर बिफरा मुंबई इंडियंस का तेज गेंदबाज, कहा- तुम लोगों को शर्म आनी चाहिए, अपने फायदा के लिए...