Asia Cup 2023 के बीच पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने लिया संन्यास, रोहित, कोहली और धोनी सबको चटाई थी धूल

Asia Cup 2023 के बीच पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने लिया संन्यास, रोहित, कोहली और धोनी सबको चटाई थी धूल

Story Highlights:

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज सोहेल खान ने लिए संन्याससाल 2015 में रोहित और कोहली सबका चटकाया विकेटघरेलू और फ्रेंचाइजी क्रिकेट में खेलना जारी रखेंगे सोहेल खान

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम जहां सुपर-4 में जगह बना चुकी है. वहीं पाकिस्तान के कभी धाकड़ तेज गेंदबाज रहे सोहेल खान (Sohail Khan Retirement) ने अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले डाला है. सोहेल खान ने अपने संन्यास की जानकारी सोशल मीडिया में दी. ये सोहेल खान वही गेंदबाज हैं. जिन्होंने 8 साल पहले टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा, विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी सबको अपनी गेंदबाजी के आगे घुटने टेकने पर मजबूर कर डाला था.

घरेलू और फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते रहेंगे सोहेल खान 


सोहेल खान ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया कि मैंने अपने करीबियों से विचार विमर्श करने के बाद फैसला किया है कि मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, मेरे परिवार, कोच, मेंटोर और सभी टीम मेट्स का इस सफर में साथ देने के लिए शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. हालांकि मैं घरेलू क्रिकेट और वाइट बॉल से फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखूंगा.

2008 में किया था डेब्यू 


सोहेल ने साल 2008 में पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था. हालांकि इसके बाद वह टीम में जगह पक्की नहीं कर सके. सोहेल ने पाकिस्तान के लिए पिछला वनडे मैच 2016 में खेला था. जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच साल 2017 में खेला. इसके बाद लेकिन वह पिछले कई सालों से पाकिस्तान टीम ने जगह नहीं बना सके. जिसके चलते 39 साल की उम्र में उन्होंने अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले डाला है.

 

ये भी पढ़ें :- 

Exclusive: एशिया कप 2023 के सुपर-4 के मैचों में होगा बदलाव! कोलंबो नहीं इस शहर में शिफ्ट हो सकते हैं मैच

'अगर रोहित-कोहली ने लगातार 4 फिफ्टी लगाई होती तो...', इशान किशन, केएल राहुल को लेकर भिड़े मोहम्मद कैफ और गौतम गंभीर