Sourav Ganguly on Gautam Gambhir : राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया इन दिनों आखिरी मिशन टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अमेरिका में हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया जहां न्यूयॉर्क में जमकर अभ्यास कर रही है. वहीं राहुल द्रविड़ के बाद केकेआर को अपनी मेंटोरशिप में आईपीएल 2024 सीजन का खिताब जिताने वाले गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बनने की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. ऐसे में गंभीर के हेड कोच बनने वाले सवाल पर बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बड़ा बयान दिया.
सौरव गांगुली ने क्या कहा ?
टीम इंडिया के हेड कोच बनने के बेहद करीब नजर आने वाले गौतम गंभीर की तारीफ़ करते हुए सौरव गांगुली ने मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान कहा,
भारत के पास वर्ल्ड कप जीतने का बड़ा मौका
वहीं गांगुली ने आगे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत को जीत का प्रबल दावेदार बताते हुए कहा,
भारत के पास टी20 वर्ल्ड कप जीतने का बहुत अच्छा मौका है. भारत को एक टी20 टीम की तरह खेलना होगा. इस टीम में काफी टैलेंट है.
(इनपुट - पीटीआई)
ये भी पढ़ें :-