SA vs AUS 5th ODI: साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को आखिरी वनडे में 122 रन से हराकर पांच मैच की सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली. जोहानिसबर्ग में खेले गए आखिरी मैच में पहले बैटिंग करते हुए मेजबान टीम ने ए़डन मार्करम और डेविड मिलर के अर्धशतकों से नौ विकेट पर 215 रन का स्कोर खड़ा किया. मार्करम ने नौ चौकों व तीन छक्कों से 93 रन की पारी खेली तो मिलर ने चार चौके व तीन छक्के लगाकर 63 रन बनाए. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 193 रन पर सिमट गई. मार्को यानसन के पांच और केशव महाराज के तीन विकेटों के चलते मेहमान टीम का बंटाधार हो गया. टेम्बा बवुमा की कप्तानी वाली प्रोटीयाज टीम एक समय सीरीज में 0-2 से पिछड़ रही थी. फिर उसने वापसी की और लगातार तीन मुकाबले जीते.
यह मैच साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक का घरेलू जमीन पर आखिरी वनडे मुकाबला रहा. वे वर्ल्ड कप 2023 के बाद 50 ओवर क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. साउथ अफ्रीका में अपने आखिरी वनडे में उन्होंने 27 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने पहला वनडे तीन विकेट, दूसरा 123 रन से जीता. इसके बाद मेजबान टीम ने तीसरा वनडे 111 रन, चौथा 164 और पांचवां 122 रन से जीतकर जबरदस्त वापसी की और सीरीज कब्जा ली. इस नतीजे के चलते ऑस्ट्रेलिया का नंबर वन का ताज छीन गया. अब पाकिस्तान टॉप की वनडे टीम बन गई है.
साउथ अफ्रीका की बैटिंग में क्या हुआ
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका ने ओपनर और कप्तान बवुमा को दूसरे ही ओवर में गंवा दिया. वे रन आउट हुए. डिकॉक 27 रन बना सके और नाथन एलिस की गेंद पर आउट हुए. एक समय साउथ अफ्रीका ने 103 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे लेकिन मार्करम व मिलर ने पांचवें विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी की. इससे मेजबान टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई. आखिरी ओवर्स में मार्को यानसन और आदिल फेहलुकवायो ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए टीम को 300 के पार कर दिया. यानसन ने 23 गेंद में चार चौके व तीन छक्के लगते हुए 47 तो फेहलुकवायो ने 19 गेंद में दो चौके व चार छक्के लगाकर नाबाद 38 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जैंपा ने तीन विकेट लिए लेकिन इसके लिए 70 रन खर्च किए.
ऑस्ट्रेलिया ने 69 में गंवाए 8 विकेट
इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान मिचेल मार्श का रन बनाना जारी रहा लेकिन उन्हें दूसरी तरफ से ज्यादा साझेदार नहीं मिले. उन्होंने 56 गेंद की पारी में छह छक्के व इतने ही चौके लगाते हुए 71 रन बनाए. उनके अलावा मार्नस लाबुशेन ने 44 रन की पारी खेली. इन दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी हुई. डेविड वॉर्नर (10), जॉश इंग्लिस (0), एलेक्स कैरी (2), कैमरन ग्रीन (18), टिम डेविड (1) सस्ते में आउट हो गए. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक समय दो विकेट पर 124 रन था लेकिन उसने आखिरी आठ विकेट केवल 69 रन के अंदर गंवा दिए.
ये भी पढ़ें