IND vs SA Final : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को टीम इंडिया ने जहां साल 2007 के बाद दूसरी बार हासिल किया. वहीं साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार किसी आईसीसी वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी. लेकिन एडन मार्करम की कप्तानी में साउथ अफ्रीकी टीम कहीं न कहीं जीता हुआ मैच अंत में हार गई और फिर से उस पर चोकर्स का ठप्पा लग गया. इस तरह साउथ अफ्रीका क्रिकेट के इतिहास का पहला टी20 वर्ल्ड कप फाइनल हारने के बाद एडन मार्करम का दिल टूट गया और उन्होंने बड़ी बात कही.
177 रन के चेज में सात रन से हार के बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम ने कहा,
इस हार से बहुत अधिक निराश हूं और वास्तव में बेहतरीन अभियान के बाद काफी दुःख हुआ लेकिन ईमानदारी से कहूं तो काफी गर्व है. हमने अच्छी गेंदबाज की लेकिन ये एक ऐसा टारगेट है, जिसे हासिल किया जा सकता था. अच्छी बलेबाजी की अंत तक टिके रहे लेकिन लक्ष्य को हासिल नहीं कर सके. आखिर गेंद तक मैच कभी समाप्त नहीं होता है. साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी बहुत अधिक प्रतिस्पर्धी,सम्मानीय हैं और हम लड़कर हारे हैं, जिससे मुझे भी टीम पर नाज है.
साउथ अफ्रीका सिर्फ एक मैच फाइनल में हारी
ये भी पढ़ें :-