श्रीलंका को एशिया कप से पहले मिला नया दर्द, तूफानी गेंदबाज बाहर, 3 खिलाड़ी चोट की वजह से हो चुके हैं दूर

श्रीलंका को एशिया कप से पहले मिला नया दर्द, तूफानी गेंदबाज बाहर, 3 खिलाड़ी चोट की वजह से हो चुके हैं दूर

Sri Lanka Cricket Team Asia Cup 2023: श्रीलंका क्रिकेट टीम एशिया कप 2023 से चोटिल खिलाड़ियों की बढ़ती संख्या से परेशान है. अब तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका (Dilshan Madushanka) चोटिल हो गए और वे एशिया कप से बाहर हो गए. वे लाहिरु कुमारा, दुष्मंता चमीरा और वानिंदु हसारंगा की चोटिल श्रीलंकन प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल हो गए. उन्हें 25 अगस्त को प्रैक्टिस मैच में चोट लगी और पेट की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया. माना जा रहा है कि वे वर्ल्ड कप 2023 तक भी शायद ही फिट हो पाएं. मदुशंका से पहले चमीरा भी एशिया कप से बाहर हो चुके हैं और कुमारा के भी फिट होने की उम्मीद कम है. लेग स्पिनर हसारंगा जांघ में चोट से परेशान हैं. उनके एशिया कप के श्रीलंका के शुरुआती मैचों से बाहर रहने का अनुमान है.

 

चमीरा को छाती के ऊपरी हिस्से में खिंचाव का सामना करना पड़ा है. उनका वर्ल्ड कप में खेलना भी मुश्किल लग रहा है. कुमारा बगल में खिंचाव से जूझ रहे हैं. उनकी रिकवरी का समय चमीरा या मदुशंका से कम रहेगा लेकिन एशिया कप में खेलना मुश्किल लग रहा है. कुमारा, चमीरा और मदुशंका तीनों श्रीलंका के सबसे तेज गेंदबाज हैं. इनके न होने से श्रीलंका की उम्मीदों पर बुरा असर पड़ेगा. इन तीनों ने श्रीलंका को वर्ल्ड कप क्वालिफायर में कामयाबी दिलाई थी. अब श्रीलंका को तेज गेंदबाजी में कसुन रजीता, प्रमोद मदुशन और मथीसा पथिराना के भरोसे रहना पड़ सकता है. श्रीलंका ने अभी तक एशिया कप के लिए अपनी स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया है.

 

कौन लेगा हसारंगा की जगह

 

हसारंगा अगर फिट नहीं होते हैं तब श्रीलंका उनकी जगह बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर दुनिथ वेल्लालागे से भरने की कोशिश करेगा. इसके अलावा दुशन हेमंता का ऑप्शन भी हैं जो लेग स्पिनर हैं. श्रीलंका को एशिया कप में 31 अगस्त को पहला मैच खेलना है जो बांग्लादेश से है. दोनों टीमें अफगानिस्तान के साथ ग्रुप बी में हैं. एक ग्रुप से दो टीमें ही सुपर चार में जाएंगी. ऐसे में हरेक मैच अहम होगा. एक भी हार ग्रुप स्टेज से छुट्टी करा सकती है. श्रीलंका अभी एशिया कप का डिफेंडिंग चैंपियन है. उसने पिछले साल फाइनल में पाकिस्तान को मात दी थी.

 

एशिया कप 2023 का शेड्यूल

 

30 अगस्त: पाकिस्तान vs नेपाल - मुल्तान
31 अगस्त: बांग्लादेश vs श्रीलंका - कैंडी 
2 सितंबर: भारत vs पाकिस्तान - कैंडी
3 सितंबर: बांग्लादेश vs अफगानिस्तान - लाहौर
4 सितंबर: भारत vs नेपाल - कैंडी
5 सितंबर: श्रीलंका vs अफगानिस्तान - लाहौर

 

सुपर-4 स्टेज का शेड्यूल

 

6 सितंबर: A1 Vs B2 - लाहौर 
9 सितंबर: B1 vs B2 - कोलंबो  ( श्रीलंका vs बांग्लादेश हो सकता है)
10 सितंबर: A1 vs A2 - कोलंबो  (भारत vs पाकिस्तान हो सकता है) 
12 सितंबर: A2 vs B1 - कोलंबो  
14 सितंबर: A1 vs B1 - कोलंबो 
15 सितंबर: A2 vs B2 - कोलंबो 
17 सितंबर: फाइनल - कोलंबो

 

ये भी पढ़ें

Neeraj Chopra Net Worth: नीरज चोपड़ा कैसे करते हैं कमाई, एक विज्ञापन का कितना पैसा लेते हैं, कौनसी गाड़ियां रखते हैं?

Rohit Sharma वर्ल्ड कप से पहले क्यों सब चीजों से होना चाहते है दूर, बताया 2 महीनों में क्या है उनका लक्ष्य

BCCI Media Rights: 3 कंपनियां टीम इंडिया के मैच दिखाने की रेस में शामिल, जानिए कितने पैसे मांग रहा बीसीसीआई