टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा वो खिलाड़ी हैं जिन्हें युवा खिलाड़ियों को सपोर्ट करने के लिए जाना जाता है. भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. इस टीम में आईपीएल 2024 में अपने बल्ले से धमाका करने वाले शिवम दुबे को जगह मिली है. ऐसे में शिवम दुबे ने उस मैसेज का खुलासा किया जो उन्हें टीम इंडिया में चयन के बाद रोहित शर्मा से मिला. दुबे चेन्नई सुपर किंग्स के लिए लगातार रन बना रहे हैं. दुबे टीम के लिए मिडिल ऑर्डर में खेलते हैं और जब टीम मुश्किल में होती है तो रन बनाते हैं. दुबे के इसी टैलेंट की पहचान सेलेक्टर्स ने की और उन्हें टी20 वर्ल्ड कप टीम में मौका दिया.
हिटमैन के मैसेज से दुबे हो गए गदगद
रोहित शर्मा के मैसेज को लेकर दुबे ने कहा कि जब मुझे पता चला कि मेरा चयन टी20 वर्ल्ड कप टीम में हो चुका है तब मैं चौंक गया और मैं खुशी के मारे झूम उठा. मैं पूरी रात सो नहीं पाया. अफगानिस्तान सीरीज के दौरान भी रोहित भाई ने कहा था कि तू बैटिंग और बॉलिंग दोनों करेगा. ऐसे में मैं देखना चाहता हूं कि तुम क्या कर सकते हो. रोहित ने कहा था कि तुम्हें खुद को साबित करना होगा और एक कप्तान के रूप में मुझे मोटिवेट करना होगा.
दुबे को इसलिए भी टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप टीम में चुना गया है क्योंकि बैटिंग के साथ वो बॉलिंग भी करते हैं. ऐसे में रोहित शर्मा को पूरा यकीन है कि ये खिलाड़ी टूर्नामेंट में भारत के लिए मैच पलटेगा.
India Squad For T20 World cup 2024: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
रिजर्व खिलाड़ी: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का शेड्यूल
दिन | मैच | समय |
बुधवार, 5 जून | भारत vs आयरलैंड | 7.30 PM |
रविवार, 9 जून | भारत vs पाकिस्तान | 8.00 PM |
बुधवार, 12 जून | भारत vs अमेरिका | 8.00 PM |
शनिवार, 15 जून | भारत vs कनाडा | 8.00 PM |
ये भी पढ़ें:
रोहित शर्मा और विराट कोहली क्या इस दिन लेंगे संन्यास? दोनों दिग्गजों पर BCCI ने लिया आखिरी फैसला