T20 World Cup 2024: डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड क्‍या बाहर हो गया? स्‍कॉटलैंड और नामीबिया जैसी टीमों ने बिगाड़ दिया काम

T20 World Cup 2024: डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड क्‍या बाहर हो गया? स्‍कॉटलैंड और नामीबिया जैसी टीमों ने बिगाड़ दिया काम
इंग्‍लैंड की टी20 वर्ल्‍ड कप में मुश्किल हुई राह

Story Highlights:

T20 World Cup 2024: इंग्‍लैंड टी20 वर्ल्‍ड कप से बाहर होने की कगार

T20 World Cup 2024: इंग्‍लैंड ग्रुप बी में चौथे नंबर पर

टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्‍लैंड का सफर मुश्किल हो गया है. वो टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पहुंच गई है. इंग्‍लैंड की सुपर- 8 में पहुंचने की उम्‍मीद लगभग खत्‍म हो गई है. डिफेंडिंग चैंपियन को अब किसी चमत्‍कार की ही उम्‍मीद करनी होगी. स्‍कॉटलैंड और नामीबिया जैसी टीम ने इंग्‍लैंड का बोरिया बिस्‍तर बांधने की तैयारी कर दी है. ओमान को सात विकेट से हराकर स्‍कॉटलैंड की टीम ग्रुप बी में टॉप पर पहुंच गई है. 

स्‍कॉटलैंड ने तीन में से दो मैच जीते, जबकि एक मैच बारिश के कारण धुल गया. स्‍कॉटलैंड ने ज्‍यादा पांच पॉइंट और अपने ग्रुप में सबसे ज्‍यादा नेट रन रेट  2.164 से दबदबा बनाया हुआ है. स्‍कॉटलैंड को अपना आखिरी ग्रुप मैच ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है, जो इस ग्रुप में चार अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है. यानी वो ज्‍यादा से ज्‍यादा सात अंक हासिल कर सकती है. अगर वो मुकाबला गंवा भी देती है, तो भी उसके सुपर 8 में पहुंचने की बहुत अधिक संभावना है. 

इंग्‍लैंड कैसे हो सकता है बाहर? 

 

इंग्‍लैंड का मौजूदा नेट रन रेट-1.800 है. ग्रुप बी की 5वीं टीम ओमान लगातार तीन मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. इंग्‍लैंड के लिए आगे का सफर बेहद मुश्किल हो गया है. सुपर 8 में एंट्री करने के लिए उसे दुआ करनी होगी कि स्‍कॉटलैंड, ऑस्‍ट्रेलिया और नामीबिया के मैच के फैसले उसे पक्ष में रहे और वो भी अपने बचे हुए दोनों मैच बड़े अंतर से जीत जाए.
 

ये भी पढ़ें :- 

Yuvraj Singh Charity: कैंसर की जंग जीतने वाले युवराज सिंह कैसे कर रहे हैं लोगों की मदद, YouWeCan को खड़ा करने में मां शबनम ने भी दिया है साथ

IND vs PAK: पाकिस्‍तान पर जीत के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे रवि शास्त्री, ऋषभ पंत को दिया खास मेडल, कहा- मैंने जब हॉस्पिटल में उसे देखा तो...

SUPER EXCLUSIVE: मां ने नहीं देखा अर्शदीप सिंह का 'चमत्‍कार', पाकिस्‍तान के खिलाफ आखिरी ओवर में बंद कर ली थी आंखें, स्‍टेडियम में पूछती रहीं मैच का हाल, Video