'पेट्रोल सस्‍ता हो गया, अब उसे पियो, छिड़को और आग लगा लो', पाकिस्‍तानी एंकर ने उड़ाया सरेआम उड़ाया बाबर आजम की टीम मजाक

'पेट्रोल सस्‍ता हो गया, अब उसे पियो, छिड़को और आग लगा लो', पाकिस्‍तानी एंकर ने उड़ाया सरेआम उड़ाया बाबर आजम की टीम मजाक
पाकिस्‍तान की टीम सुपर 8 की रेस से बाहर हो गई है (PC: Getty)

Story Highlights:

T20 World Cup 2024: पाकिस्‍तानी टीम वर्ल्‍ड कप से बाहर हो गई है

T20 World Cup 2024: पाकिस्‍तानी टीम का जमकर उड़ रहा है

टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में पाकिस्‍तान के प्रदर्शन से टीम के फैंस, पूर्व खिलाड़ी, एंकर हर कोई बौखलाया हुआ है. टी20 वर्ल्‍ड कप से बाहर हुई पाकिस्‍तानी टीम की आलोचना की जा रही है. उस पर तंज कंसे जा रहे हैं. उनके अपने ही देश में उसका मजाक बनाया जा रहा है. पाकिस्‍तान के वर्ल्‍ड कप से बाहर होने पर अब एक शो के एंकर का कमेंट काफी वायरल हो रहा है. जियो टीवी के एंकर ने एक शो में पाकिस्‍तान टीम पर बात करते हुए कहा कि पेट्रोल सस्‍ता हो गया, अब उसे पियो, छिड़को और आग लगा लो.

एंकर तबीश हाशमी ने अपने शो की शुरुआत पाकिस्‍तान पर तंज कसते हुए किया. दरअसल बीते दिनों पाकिस्‍तानी सरकार ने पेट्रोल के दाम घटा दिए थे. एक तरफ पाकिस्‍तानी लोगों को पेट्रोल सस्‍ता होने की खुशी मिली और दूसरी तरफ पाकिस्‍तानी टीम के वर्ल्‍ड कप से बाहर होने पर झटका लगा. पाकिस्‍तानी एंकर ने कहा- 

आखिरकार एक खुशी की खबर आ ही गई. एक ऐसी खबर, जिसने हम सभी के चेहरों पर मुस्‍कुराहट बिखेर दी. पेट्रोल 10 रुपये 20 पैसे कम हो गया. अब पेट्रोल खाओ, लगाओ, पियो और अपनी उम्‍मीदों पर छिड़ककर आग लगा लो, क्‍योंकि पाकिस्‍तान वर्ल्‍ड कप से बाहर हो गया.


पाकिस्‍तानी टीम ने ग्रुप ए के अपने शुरुआती दोनों मैच अमेरिका और भारत के हाथों गंवा दिए थे. अमेरिका के हाथों पाकिस्‍तान की हार इस टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे बड़ा उलटफेर है. इस हार के पाकिस्‍तानी टीम का सफर मुश्किल हो गया था. आयरलैंड के खिलाफ अमेरिका की हार पर उसका आगे का सफर टिक गया था, मगर मौसम ने पाकिस्‍तान का साथ नहीं दिया और अमेरिका-आयरलैंड का मुकाबला धुल गया, जिस वजह से नई टीम सुपर 8 में पहुंच गई और पाकिस्‍तानी टीम टूर्नामेंट से  बाहर हो गई.
 

Euro Cup 2024: मेजबान जर्मनी का धमाकेदार आगाज, ओपनिंग मैच में 10 खिलाड़ियों के साथ खेले स्‍कॉटलैंड को 5-1 से पीटा

रोहित शर्मा को क्‍यों कहा जाता है टीम इंडिया का 'शाणा'? जानिए उनके निकनेम के पीछे की दिलचस्‍प कहानी