T20 World Cup: जब बांग्लादेश ने अटकाई थी भारत की सांसें तो श्रीलंका के सामने केन्या हो गई थी पस्त, इन टीमों के नाम है सबसे बड़ी जीत और करीबी हार

T20 World Cup: जब बांग्लादेश ने अटकाई थी भारत की सांसें तो श्रीलंका के सामने केन्या हो गई थी पस्त, इन टीमों के नाम है सबसे बड़ी जीत और करीबी हार
मैच के दौरान विराट कोहली और सुरेश रैना, केन्या के खिलाफ बल्लेबाजी करते महेला जयवर्धने

Story Highlights:

T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप में अब तक एक ऐसा मैच हुआ जिसमें टीम ने सबसे बड़ी जीत हासिल की है

T20 World Cup: वहीं टूर्नामेंट में 5 बार ऐसा हुआ है जब टीमों को 1 रन से जीत मिली है

टी-20 विश्व कप 2024 को शुरु होने में अब 2 हफ्तों से भी कम का समय बचा है, ऐसे में टीमें अपनी तैयारियों को अंतिम रुप देने में जुट गईं हैं. इस विश्व कप में भाग ले रही 20 टीमों को 5-5 टीमों के 4 ग्रुप में बांटा गया है. 2007 में शुरु हुए इस टूर्नामेंट में कई मौकों पर टीमों ने कहर बरपाते हुए विरोधियों को नेस्तनाबूत किया है, तो कई मौकों पर टीमों ने हार के मुंह से जीत के स्वाद को चखा है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि टी-20 विश्व कप की सबसे बड़ी जीत और सबसे करीबी हार किस टीम के नाम है.

जब श्रीलंकाई तूफान में उड़ी थी केन्या

 

टी-20 विश्व कप के इतिहास में रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत का श्रेय श्रीलंका को जाता है. टूर्नामेंट के पहले ही एडिशन (2007) में 14 सितंबर को सितारों से सजी श्रीलंकाई टीम ने केन्या को 172 रनों के विशाल अंतर से हरा कर ऐसा रिकॉर्ड कायम किया, जो आज तक कोई तोड़ नहीं सका है. दक्षिण अफ्रीका के वांडरर्स स्टेडियम में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 260 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. मैन ऑफ दी मैच सनथ जयसूर्या ने 44 गेंदों में 88 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं महेला जयवर्धने ने भी मात्र 27 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली. जेहान मुबारक की 13 गेंदों में 46 रनों की आतिशी पारी ने केन्या के सामने पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा. जवाब में केन्याई टीम श्रीलंकाई गेंदबाजी के आगे ढेर हो गई. चमिंडा वास, लसिथ मलिंगा और दिलशान ने 2-2 विकेट लेकर केन्या की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. केन्या की पूरी पारी महज 88 रनों पर सिमट गई और श्रीलंका ने 172 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया.

 

5 मौकों पर मिली 1 रन से जीत

 

टी-20 विश्व कप में पांच बार टीमों ने 1 रन से मुकाबले जीते हैं. सबसे पहले 2009 में दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को एक रन से मात दी थी. इसके अगले ही साल 2010 में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 1 रन से हराया. 2012 में भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1 रनों की यादगार जीत दर्ज की थी. आगे चलकर भारत ने एक बार फिर 2016 में बांग्लादेश को 1 रनों से हराया. हाल ही में 2022 के टी-20 विश्व कप में जिंबाब्वे ने पाकिस्तान को 1 रनों से पटखनी देकर इतिहास रचा दिया.

 

ये भी पढ़ें:

रोहित शर्मा ने ऑडियो क्लिप वायरल करने के लिए ब्रॉडकास्टर पर लगाए थे बड़े आरोप, अब कंपनी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हम खिलाड़ियों…

T20 world cup: भारत के बाद बनी विजेता लेकिन इन टीमों ने दो-दो बार खिताब जीतकर धूम मचाई, दोनों ने टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पीटा

IPL 2024: 'विराट कोहली RCB के कप्तान नहीं हैं, उन्हें अंपायर से बहस नहीं करनी चाहिए', CSK के पूर्व खिलाड़ी का हमला