Team India squad T20 World Cup 2024: BCCI ने क्यों किया रिंकू सिंह को बाहर, 176 की स्ट्राइक रेट और 89 की औसत फिर भी नहीं मिली जगह, बड़ी वजह आई सामने

Team India squad T20 World Cup 2024: BCCI ने क्यों किया रिंकू सिंह को बाहर, 176 की स्ट्राइक रेट और 89 की औसत फिर भी नहीं मिली जगह, बड़ी वजह आई सामने
ट्रेनिंग सेशन के दौरान अभ्यास करते रिंकू सिंह

Highlights:

Team India squad T20 World Cup 2024: रिंकू सिंह को टी20 वर्ल्ड कप टीम 2024 में जगह नहीं मिली है

Team India squad T20 World Cup 2024: रिंकू के बदले शिवम दुबे को टीम में मौका मिला है

बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है. रोहित शर्मा पर बोर्ड ने एक बार फिर भरोसा जताया है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हार के बाद भी रोहित शर्मा पर भरोसा जताया गया है. टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 1 जून से होगी. हार्दिक पंड्या को उप कप्तानी सौंपी गई है जबकि विराट कोहली को तीसरे नंबर पर मौका दिया गया है. फैंस इस टीम को देखने के बाद एक बार फिर इसी इंतजार में हैं कि क्या ये टीम आईसीसी ट्रॉफी के सालों का सूखा खत्म कर पाएगी. बीसीसीआई ने इस टीम के अलावा 4 रिजर्व खिलाड़ियों को भी जगह दी है. लेकिन इस बीच जिस एक नाम को जगह न मिलने से सभी चौंक गए हैं वो रिंकू सिंह हैं. रिंकू सिंह को रिजर्व में रखा गया है.

 

India Squad For T20 World cup 2024: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

 

रिजर्व खिलाड़ी: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान

 

भारतीय टीम का जैसे ही ऐलान हुआ फैंस सोशल मीडिया पर ये सवाल उठाने लगे कि रिंकू सिंह को 15 सदस्यीय वाली टीम में क्यों नहीं रखा गया.

 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 टीम से रिंकू सिंह क्यों हुए बाहर?

 

बता दें कि रिंकू सिंह को जब जब मौका मिला है उन्होंने कमाल दिखाया है. रिंकू सिंह की स्ट्राइक रेट 176.23 की है. वहीं उनकी औसत 89 है. इसके अलावा रिंकू अब तक भारत के लिए कुल 11 टी20 मैच खेल चुके हैं. रिंकू ने भारत के लिए टी20 में 356 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 31 चौके और 20 छक्के लगाए हैं. वो भारत के लिए 11 पारी में बेस्ट फिनिशर के तौर पर खेल चुके हैं. लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम में नहीं रखा गया.

 

भारतीय सेलेक्टर्स ने रिंकू के बदले शिमव दुबे को टीम में चुना है. दुबे को रिंकू से आगे रखा गया. आईपीएल 2024 में दुबे बेहतरीन फॉर्म में हैं और लगातार बल्ले से रन बना रहे हैं. इसके अलावा रिंकू सिंह को इसलिए भी रिजर्व में रखा गया है कि क्योंकि रिंकू ने आईपीएल 2024 में अब तक खुद को साबित नहीं किया है. बता दें कि अब तक रिंकू को कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से ज्यादा बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला है. अब तक रिंकू ने कोलकाता के लिए कुल 9 मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 82 गेंदों का सामना किया है और कुल 123 रन बनाए हैं. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 150 की रही है. दूसरी तरफ अगर दुबे की बात करें तो इस बल्लेबाज ने आईपीएल 2024 में 203 गेंदों का सामना किया है और 350 से ज्यादा रन बनाए हैं. शिवम की स्ट्राइक रेट 172.41 की रही है. दुबे ने कुल 3 अर्धशतक ठोके हैं. दुबे ने इस दौरान 9 मैचों में 26 छक्के लगाए हैं. अपने आखिर के 25 आईपीएल मैचों में दुबे ने 61 छक्के लगाए हैं. ऐसे में यही कारण है कि रिंकू के बदले दुबे को रखा गया है.

 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का शेड्यूल

 

 

दिनमैचसमय
बुधवार, 5 जूनभारत vs आयरलैंड7.30 PM
रविवार, 9 जूनभारत vs पाकिस्तान8.00 PM
बुधवार, 12 जूनभारत vs अमेरिका8.00 PM
शनिवार, 15 जूनभारत vs कनाडा8.00 PM

ये भी पढ़ें:

T20 World Cup India Squad: शिवम दुबे ने नौ दिन में कैसे काटा वर्ल्‍ड कप टीम से रिंकू सिंह का पत्ता? यहां जानिए वजह

रोहित शर्मा और विराट कोहली क्या इस दिन लेंगे संन्यास? दोनों दिग्गजों पर BCCI ने लिया आखिरी फैसला

Team India Squad: टी20 वर्ल्ड कप में इस नंबर पर खेलेंगे विराट कोहली, रोहित शर्मा को मिलेगा युवा बैटिंग पार्टनर