इंग्लैंड की The Hundred लीग में टीमें खरीदने को तैयार आईपीएल फ्रेंचाइज मालिक, इस शर्त ने अटकाया मामला
Advertisement
Advertisement
इंग्लैंड की दी हंड्रेड लीग में आठ टीमें खेलती हैं.
दी हंड्रेड में महिला और पुरुष दोनों कैटेगरी में टीमें हैं.
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की 100 गेंदों की लीग दी हंड्रेड में आने वाले समय में आईपीएल टीमों के मालिक टीमें खरीद सकते हैं. इंग्लिश बोर्ड आर्थिक मजबूती और टी20 लीग्स कैलेंडर में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने की जद्दोजहद में है. उसने आईपीएल टीमों के मालिकों से इस बारे में बात की है. दी हंड्रेड में कुल टीमें हैं और महिला व पुरुष दोनों कैटेगरी में टीमें खेलती हैं. अभी तक इस लीग के तीन सीजन खेले जा चुके हैं. इंग्लिश बोर्ड ने टी20 लीग से अलग लाइन पर इसे तैयार किया था. इसमें एक पारी में 100 गेंद होती हैं और 15 ओवर छह-छह गेंद के रहते हैं जबकि आखिरी ओवर में 10 गेंद फेंकी जाती है.
इंग्लिश बोर्ड ने पिछले दिनों अलग-अलग आईपीएल टीमों के मालिकों से बात की. उनके साथ टीमों की हिस्सेदारी बेचने को लेकर चर्चा हुई है. हालांकि इंग्लिश बोर्ड टीमों में अपनी स्थिति मजबूत रखना चाहता है. वह केवल 49 फीसदी हिस्सेदारी बेचने का ही इच्छुक है. लेकिन आईपीएल टीमों के मालिक इस शर्त पर पूरी तरह से सहमत नहीं है. कई मालिक चाहते हैं कि फैसले लेने का अधिकार उनके पास हो इसलिए उन्हें 51 फीसदी से ज्यादा का मालिकाना हक मिले. आईपीएल टीमों के मालिकों ने अभी साउथ अफ्रीका की SA20, यूएई की इंटरनेशनल लीग टी20 और कैरेबियाई प्रीमियर लीग में टीमों का स्वामित्व ले रखा है.
इंग्लैंड बोर्ड के अधिकारी क्या बोले
समाचार एजेंसी एएफपी ने ईसीबी के सीईओ रिचर्ड गुल्ड के हवाले से लिखा है कि टूर्नामेंट स्तरीय जो कंपीटिशन है उसको लेकर वह नियंत्रण नहीं देंगे. उन्होंने कहा,
अलग-अलग निवेशकों की अलग-अलग जरूरतें हैं. कुछ मैदान पर नियंत्रण चाहते हैं तो कुछ कमर्शियल मामलों में दखल चाहते हैं. भारतीय मार्केट मजबूत है. इससे आईसीसी की 90 फीसदी कमाई आती है और हमने देखा है कि आईपीएल टीमें बाहर निकलकर दूसरे बाजारों में भी फलीफूली हैं. इसलिए उनका स्वागत है.
ईसीबी के बिजनेस ऑपरेशंस के डायरेक्टर विक्रम बनर्जी ने कहा कि हंड्रेड को लेकर आईपीएल मालिकों से उनकी बात हुई है लेकिन वह अमेरिकन फुटबॉल लीग एनएफएल से भी ऑफर्स का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा,
मैं कई बार सभी आईपीएल और डब्ल्यूपीएल मालिकों से मिला हूं और बात की है. उन्होंने रुचि दिखाई है. यह उत्साह की बात है. मुझे कुछ आईपीएल टीमों के साथ साझेदारी की उम्मीद है. उन्होंने कमाल का काम किया है और क्रिकेट को अच्छे से जानते हैं. हमने एनएफएल मालिकों को भी दस्तावेज और वीडियो भेजे हैं और समझाया है कि क्रिकेट क्या है और कैसे काम करता है.
ये भी पढ़ें
Advertisement