Asia Cup के दौरान पाकिस्तानी टीम विवादों में फंसी, दो अधिकारी कसिनो में आए नज़र, बोले- खाने को गए थे, अब होगी कार्रवाई!

Asia Cup के दौरान पाकिस्तानी टीम विवादों में फंसी, दो अधिकारी कसिनो में आए नज़र, बोले- खाने को गए थे, अब होगी कार्रवाई!

Highlights:

पाकिस्तान टीम के मीडिया मैनेजर उमर फारूख कलसन और बोर्ड के महाप्रबंधक (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट) अदनान अली कोलंबो में एक कसिनो में देखे गए.आईसीसी एंटी करप्शन यूनिट के अनुसार कसिनो में जाना आचार संहिता का उल्लंघन है.

Pakistan Cricket Team Officials in Colombo Casino: एशिया कप 2023 के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम विवादों में पड़ गई. टीम के मीडिया मैनेजर उमर फारूख कलसन और बोर्ड के महाप्रबंधक (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट) अदनान अली कोलंबो में एक कसिनो में गए. दोनों एशिया कप में पाकिस्तानी टीम के साथ है. ऐसे में उनका जुआ खेलने के ठिकाने पर जाने पर आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई (ACU) की नजरें जरूर गई होंगी. आईसीसी एसीयू के अनुसार कसिनो में जाना आचार संहिता का उल्लंघन है. पाकिस्तान के कई क्रिकेटप्रेमियों ने सोशल मीडिया पर सवाल दागा कि पीसीबी के दोनों अधिकारी इतने अपरिपक्व और लापरवाह कैसे हो सकते हैं.

 

समाचार एजेंसी पीटीआई ने पाकिस्तान क्रिकेट के एक सूत्र के हवाले से लिखा कि एशिया कप के दौरान पीसीबी के 15-20 अधिकारियों का कोलंबो और लाहौर के बीच आना-जाना रहा. कुछ अधिकारी कोलंबो में ही डटे रहे. उन दोनों को कसिनो में नहीं जाना चाहिए था. सूत्रों ने कहा कि दोनों के खिलाफ वापसी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है. पाकिस्तानी मीडिया में हल्ला होने के बाद दोनों अधिकारियों ने बाद में कहा कि वे कसिनो में सिर्फ खाना खाने गए थे. लेकिन इस दावे को न तो फैंस ने माना और न ही कई पूर्व खिलाड़ियों ने. क्रिकेट राइटर ओमैर अलावी ने कहा, खाने के लिए कसिनो कौन जाता है. जुए खेलने की जगह खाने के लिए कौन जाता है. वे किसे मूर्ख बना रहे हैं.

 

2015 में मोईन खान को मिली थी सजा

 

पूर्व टेस्ट क्रिकेटर मोहिसन खान ने हैरानी जताई कि टूर्नामेंट के दौरान दो पीसीबी अधिकारी कसिनो जाने का गैरजिम्मेदार कदम कैसे उठा सकते हैं. इस तरह की घटना पाकिस्तान क्रिकेट में पहले भी हो चुकी है. 2015 वर्ल्ड कप के दौरान टीम के साथ गए मैनेजर और चीफ सेलेक्टर मोईन खान और उनकी पत्नी वेस्ट इंडीज के खिलाफ मैच से पहले न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च के एक कसिनो में देखे गए थे. इनके बाद मोईन को वापस पाकिस्तान बुला लिया गया था.

 

तब मोईन ने भी कहा था कि वे डिनर के लिए गए मगर तब के पीसीबी चेयरमैन शहरयार खान ने साफ कर दिया था कि मोईन ने टीम की आचार संहिता तोड़ी है. उन्होंने कड़ा कदम उठाते हुए न केवल मोईन को बुला लिया बल्कि उन्हें पद से भी हटा दिया था. देखना होगा कि इस बार क्या कार्रवाई होती है.

 

ये भी पढ़ें

IND vs PAK : टीम इंडिया के लिए बुरी खबर! रिजर्व डे पर भी नहीं हुआ भारत-पाक मैच तो गड़बड़ाएगा फाइनल में जाने का गणित

केन विलियमसन बने कप्तान तो भारतीय मूल के स्पिनर की एंट्री, खिलाड़ियों के परिवार ने किया न्यूजीलैंड WC टीम का ऐलान, VIDEO
'वो मुझे बहुत मारता था यार', जानें किस भारतीय गेंदबाज से खौफ खाते थे शोएब अख्तर,कहा- मैं उसे बिल्कुल पसंद नहीं था