अय्यर ने कोलकाता को फाइनल में पहुंचाने के बाद टीम की जीत में RCB को भी लपेटा, कहा- हमने देखा है कि...

अय्यर ने कोलकाता को फाइनल में पहुंचाने के बाद टीम की जीत में RCB को भी लपेटा, कहा- हमने देखा है कि...
वेंकटेश अय्यर और श्रेयस अय्यर ने केकेआर की जीत में अर्धशतक लगाए.

Story Highlights:

कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को पहले क्वालिफायर में आठ विकेट से हराया.

वेंकटेश अय्यर और श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक लगाते हुए केकेआर 38 गेंद बाकी रहते जिताया.

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 के फाइऩल में जगह बना ली. सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर वह इस सीजन खिताबी मुकाबले में जाने वाली पहली टीम बनी. क्वालिफायर एक में केकेआर की जीत में वेंकटेश अय्यर की अहम भूमिका रही. उन्होंने 28 गेंद में पांच चौकों व चार छक्कों की मदद से 51 रन की नाबाद पारी खेली. वेंकटेश ने मैच के बाद आरसीबी का जिक्र करते हुए जोरदार बात कही. उन्होंने कहा कि आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में लय जरूरी है. सबने यह आरसीबी के साथ देखा है.  बेंगलुरु ने इस सीजन पहले आठ मैचों में एक ही मुकाबला जीतने के बाद जोरदार वापसी की और लगातार छह मैच जीतते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई.

वेंकटेश अय्यर ने अपनी बैटिंग को लेकर कहा कि वे मैदान में उतरकर बैटिंग करना चाहते थे. उनकी टीम आखिरी बार 11 मई को खेली थी. इसके बाद दो मैच बारिश की वजह से धुल गए. इस वजह से वह अपना टैलेंट दिखाना चाहता थे. उन्होंने अपनी टीम के गेंदबाजों को सराहा और कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि हैदराबाद को 160 के आसपास समेट दिया जाएगा. लेकिन इसका क्रेडिट बॉलर्स को जाता है. वेंकटेश ने आगे कहा,

हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं. हम पिछला मैच नहीं खेल पाए थे लेकिन हम अंक तालिका में सबसे ऊपर हैं. इससे हमें आत्मविश्वास मिला. हमारे मालिक जबरदस्त हैं. शाहरुख खान ने टीम में जोश भरा था. हम मैदान में जाकर दम दिखाने के लिए बेताब थे.

 

कोलकाता की टीम चौथी बार आईपीएल खेलेगी. 2021 के बाद पहली बार टीम खिताबी मुकाबले में पहुंची है. वेंकटेश उस टीम का हिस्सा थे जिसने आखिरी बार फाइनल खेला था. 26 मई के मुकाबले को लेकर उन्होंने कहा,

 

फाइनल खेलना हमेशा स्पेशल होता है और यह जबरदस्त मौका है. यह सपने जैसा पल है. ऐसे दर्शकों के सामने जीतना कमाल का रहा. अब हमारे जीतने का वास्तविक चांस हैं. हम खेलने को तैयार हैं. 

 

ये भी पढ़ें

KKR vs SRH: पैट कमिंस ने कोलकाता से मिली हार के बाद बल्लेबाजों पर निकाला गुस्सा, कहा- टी20 क्रिकेट में...
KKR vs SRH मुकाबले के दौरान हर डॉट बॉल पर क्यों दिखा पेड़ का साइन, BCCI ने बनाया है ये स्पेशल प्लान
SRH को 159 पर समेटने के बाद डगआउट में आक्रामक हुए गौतम गंभीर, शाहरुख खान और बेटी सुहाना का भी रिएक्शन वायरल