Kohli vs Naveen : नवीन ने कोहली से 5 महीने पुरानी दुश्मनी खत्म करते हुए क्या कहा, दुनिया के सामने खुला राज

Kohli vs Naveen : नवीन ने कोहली से 5 महीने पुरानी दुश्मनी खत्म करते हुए क्या कहा, दुनिया के सामने खुला राज
नवीन उल हक़ और विराट कोहली

Highlights:

भारत ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हरायाविराट कोहली और नवीन उल हक़ के बीच झगड़ा हुआ समाप्त

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया ने जहां धमाकेदार जीत दर्ज की. वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और अफगानिस्तान के धाकड़ खिलाड़ी नवीन उल हक़ के बीच 5 महीने से जारी दुश्मनी भी समाप्त हो गई. कोहली और नवीन मैच के दौरान एक-दूसरे को गले लगते नजर आए. इसी समय नवीन उल हक़ और कोहली के बीच क्या बातचीत हुई थी इस राज से अब नवीन ने पर्दा उठाते हुए बड़ा बयान दे डाला है.


भारत के खिलाफ मैच के बाद नवीन उल हक़ ने कोहली से गले लगते समय होने वाली बातचीत को लेकर दैनिक जागरण से कहा कि जो कुछ भी मैदान के अंदर होता है. वह मैदान के अंदर ही रह जाता है. उसके बाहर कुछ भी नहीं होता. विराट और मैंने ह्हाथ मिलाया और उसके बाद दोनों ने कहा कि चलो अब इसे समाप्त करते हैं. 

 

 

WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

कब और कैसे शुरू हुआ था कोहली-नवीन का झगडा 


भारत में इसी साल आईपीएल 2023 के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स और आरसीबी के बीच मैच खेला गया था. इस मैच के दौरान लखनऊ के घरेलू मैदान में विराट कोहली काफी आक्रामक अंदाज में नजर आ रहे थे. तभी कोहली की स्लेजिंग का नवीन जब बल्लेबाजी करने आए तो शिकार बने. इसके बाद तनातनी बनी रही और मैच जब समाप्त हुआ तो नवीन ने कोहली से हाथ मिलाने से मना कर दिया. बाद में इस झगड़े में लखनऊ के मेंटोर गौतम गंभीर भी कूद पड़े और कोहली-गंभीर के बीच गर्मा-गर्मी देखी गई. इस घटना के बाद बीसीसीआई ने दोनों खिलाड़ियों को सजा सुनाई.


कोहली और नवीन उल हक़ का यही झगड़ा सोशल मीडिया में काफी वायरल हुआ. जिसके बाद नवीन कहीं भी फील्डिंग के दौरान बाउंड्री लाइन के किनारे आते तो फैंस उन्हें देखकर कोहली, कोहली...के नारे लगाने लगते. जिसके बाद से तमाम मीम्स सोशल मीडिया में वायरल हो रहे थे. अब इसी झगड़े को कोहली और नवीन ने मिलकर मैदान में समाप्त कर डाला.


वर्ल्ड कप के बाद संन्यास ले लेंगे नवीन 


नवीन की बात करें तो वर्ल्ड कप 2023 से पहले ही उन्होंने कहा था कि ये उनके करियर का आखिरी वर्ल्ड कप है और इसके बाद वह वनडे क्रिकेट से रिटायर हो जाएंगे. 24 साल के तेज गेंदबाज नवीन अभी तक अफगानिस्तान के लिए 9 वनडे मैचों में 15 विकेट हासिल कर चुके हैं. भारत के खिलाफ मैच में उन्हें एक भी विकेट नसीब नहीं हुआ. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AFG, VIDEO : World Cup में जसप्रीत बुमराह का नया सेलिब्रेशन, 6700 किमी दूरे बैठे स्टार की उतारी नकल

'जीतेगा भाई जीतेगा पाकिस्तान जीतेगा', हैदराबाद फैंस ने जमकर किया सपोर्ट, बाबर एंड कंपनी को खुशी के साथ किया विदा, VIDEO