IND vs ENG, Virat Kohli : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का बल्ला अभी तक खामोश है. इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में कोहली सिर्फ नौ रन ही बना सके और रीस टॉप्ली की गेंद पर क्लीन बोल्ड होकर चलते बने. ऐसे में विराट कोहली के खराब दौर को देखकर टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच और कोहली के साथ काफी लंबे समय तक काम करने वाले रवि शास्त्री ने उनको लेकर विस्फोटक बयान दे डाला.
कोहली को लेकर क्या बोले रवि शास्त्री ?
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इसके जवाब में विराट कोहली एक छक्के सहित 9 गेंद में 9 रन बनाकर चलते बने. जिससे टीम इंडिया को 19 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा. इस तरह कोहली की खराब फॉर्म और उनके आउट होने के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री करने वाले रवि शास्त्री ने कहा,
ये विराट कोहली का गेम नहीं है. उसे कंडीशन के हिसाब से खेलना चाहिए और अपना नैचुरल गेम सामने लाना चाहिए. जिससे उसके पास तेजी से रन बनाने और अंत में पकड़ बनाने की क्षमता मौजूद है. वह शॉट्स बनाने की कोशिश कर रहा है और जब आप फॉर्म में नहीं होते हैं तो ऐसा ही करते हैं.
कोहली को द्रविड़ ने भी दिया सहारा
वहीं विराट कोहली की बात करें तो आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जबसे विराट कोहली ओपनिंग करने आए हैं. तबसे उनका बल्ला पूरी तरह से खामोश है और वह सबसे अधिक 37 रन की पारी बांग्लादेश के सामने ही खेल सके थे. इसके अलावा कोहली दो बार शून्य पर आउट हो चुके हैं. जबकि उनके नाम अभी तक सात मैचों में 75 रन ही दर्ज हैं. ऐसे में टीम इंडिया अगर इंग्लैंड को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में कदम रखती है तो कोहली के पास खुद को साबित करने का आखिरी मौका होगा. वहीं विराट कोहली आउट होने के बाद जब ड्रेसिंग रूम में निराश बैठे थे तो उन्हें टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ भी सांत्वना देते नजर आए. जिसके बाद से फैंस भी सोशल मीडिया में कोहली के साथ बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें :-