IND vs ENG, Virat Kohli : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का बल्ला अभी तक खामोश है. इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में कोहली सिर्फ नौ रन ही बना सके और रीस टॉप्ली की गेंद पर क्लीन बोल्ड होकर चलते बने. ऐसे में विराट कोहली के खराब दौर को देखकर टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच और कोहली के साथ काफी लंबे समय तक काम करने वाले रवि शास्त्री ने उनको लेकर विस्फोटक बयान दे डाला.
कोहली को लेकर क्या बोले रवि शास्त्री ?
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इसके जवाब में विराट कोहली एक छक्के सहित 9 गेंद में 9 रन बनाकर चलते बने. जिससे टीम इंडिया को 19 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा. इस तरह कोहली की खराब फॉर्म और उनके आउट होने के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री करने वाले रवि शास्त्री ने कहा,
ये भी पढ़ें :-