बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया (India vs Bangladesh) जब जीत की दहलीज पर पहुंच गई थी. उसके बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अंतिम समय में अन्य बल्लेबाज केएल राहुल को अपना शतक पूरा करने के लिए खेलने का मौका ही नहीं दिया. इस कड़ी में राहुल ने भी कोहली का साथ निभाया और वह सिंगल नहीं ले रहे थे. भारत को जब जीत के लिए एक रन चाहिए थे और कोहली को तीन तभी विराट ने छक्का जड़कर शतक पूरा करने के साथ टीम इंडिया को साथ विकेट से जीत दिला डाली. इस तरह वर्ल्ड कप इतिहास में रनों का चेज करते हुए करियर का पहला शतक जड़ने के बाद कोहली ने टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम के तीन बड़े राज खोल डाले हैं.
विराट कोहली ने क्या कहा ?
बांग्लादेश के खिलाफ 97 गेंदों में छह चौके और चार छक्के से विराट कोहली ने नाबाद 103 रनों की पारी खेली. जिसके बाद कोहली को जब प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया तो उन्होंने ड्रेसिंग रूम के बारे में कहा कि ड्रेसिंग रूम का माहौल काफी अच्छा है. सभी के अंदर जीत की भूख आप सभी देख सकते हैं. मैदान में आकर इस तरह का धमाकेदार खेल दिखाने के लिए आपको ड्रेसिंग रूम में ही एक मूमेंटम बनान होता है. कोहली ने इसी तीन लाइन से भारत के ड्रेसिंग रूम की सच्चाई बता डाली.
कोहली ने आगे कहा कि हम समझते हैं कि यह एक लंबा टूर्नामेंट है, आपको चेंज रूम में कुछ मूमेंटम करने की जरूरत है ताकि लोग बाहर आकर इस तरह खेल सकें. घर पर और अपने फैंस के सामने खेलना एक विशेष एहसास है, हम इसका अधिकतम लाभ उठाना चाहते हैं.
कोहली ने जडेजा से कहा सॉरी
कोहली ने आगे कहा कि 'जड्डू से इसे (प्लेयर ऑफ़ द मैच अवॉर्ड) चुराने के लिए सॉरी. मैं बड़ा योगदान देना चाहता था. वर्ल्ड कप में अर्धशतक लगाए हैं, इस बार मैच पूरा करना चाहता था. कोहली की बात करें तो ये उबनके करियर का वर्ल्ड कप में रनों का चेज करते हुए जहां पहला शतक था. वहीं कोहली के अंतरराष्ट्रीय करियर का ये 78वां शतक बना. कोहली की दमदार शतकीय पारी और शुभमन गिल (53 रन) की वर्ल्ड कप में पहली फिफ्टी से भारत ने आसानी से बांग्लादेश को सात विकेट से हरा डाला.
ये भी पढ़ें :-