IND vs BAN : विराट ने छक्के से पूरा किया शतक, भारत ने वर्ल्ड कप में लगाया जीत का 'चौका', 25 साल बाद 7 विकेट से बांग्लादेश की बोलती बंद

IND vs BAN : विराट ने छक्के से पूरा किया शतक, भारत ने वर्ल्ड कप में लगाया जीत का 'चौका', 25 साल बाद 7 विकेट से बांग्लादेश की बोलती बंद
बांग्लादेश के खिलाफ शॉट लगाते विराट कोहली

Highlights:

भारत ने पुणे के मैदान में बांग्लादेश को 7 विकेट से हरायावर्ल्ड कप 2023 में भारत ने लगाया जीत का चौका

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में विराट कोहली (103 रन नाबाद) के धमाकेदार शतक से भारत का विजयी अभियान जारी है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने बांग्लादेश (India vs Bangladesh) को 7 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप 2023 में जीत का चौका लगाया. जबकि दूसरी तरफ साल 1998 के 25 साल बाद भारत में भारत के खिलाफ वनडे मैच खेलने वाली बांग्लादेश की टीम को पहले खेलते हुए 256 रन बनाने के बाद सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा. जबकि 1998 में भी बांग्लादेश की 5 विकेट से हार मिली थी. 257 रनों के चेज में भारत के लिए विराट कोहली का बल्ला गरजा और उन्होंने 103 रनों की धमाकेदार शतकीय पारी खेली. कोहली ने जब जीत के लिए एक रन चाहिए था तभी छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाने के साथ वर्ल्ड कप में चेज के दौरान अपने करियर का पहला शतक भी जड़ डाला. जबकि उनके अलावा शुभमन गिल (53 रन) ने भी वर्ल्ड कप करियर की पहली फिफ्टी जड़ी. भारत के लिए गेंदबाजी में सबसे अधिक दो-दो विकेट जसप्रीत बुमराह, सिराज और रवींद्र जडेजा ने चटकाए.


गिल और रोहित की धमाकेदार शुरुआत


पुणे में 257 रनों के लक्ष्य का पीछा करने भारत के सलामी बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल आए. गिल जहां संभलकर खेल रहे थे. वहीं रोहित शर्मा ने पहले ओवर में ही दो चौके जड़कर अपने तूफानी इरादे जाहिर कर दिए थे. जिससे इन दोनों के बीच 12.3 ओवर में 88 रनों की तेज तर्रार साझेदारी हो चुकी थी. तभी रोहित शर्मा 13वें ओवर की चौथी गेंद पर हसन महमूद का शिकार बने और 40 गेंदों में सात चौके व दो छक्के से 48 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद विराट कोहली मैदान में आए और उन्होंने गिल के साथ स्कोर को आगे बढाया. 

 


गिल ने जड़ी पहली फिफ्टी 


रोहित के जाने के बाद गिल ने बेहतरीन खेल दिखाया और 52 गेंदों में 5 चौके व दो छक्के से वर्ल्ड कप करियर की पहली फिफ्टी जड़ डाली. हालांकि इसके बाद गिल ज्यादादेर नहीं टिक सके और 55 गेंदों में 5 चौके व दो छक्के से ही 53 रन बनाकर मिराज का शिकार बन गए. जिससे भारत को 132 रन के स्कोर पर दूसरा झटका लगा. लेकिन तब तक विराट कोहली पुणे की पिच पर सेट हो चुके थे. कोहली ने 27वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हसन को चौका जड़कर अपनी फिफ्टी पूरी कर डाली. कोहली के वनडे करियर की ये 69वीं जबकि वर्ल्ड कप में नौवीं फिफ्टी बनी. 

 

कोहली ने जड़ा 'विराट' शतक 


कोहली के पचासे के बाद हालांकि नंबर चार पर खेलने वाले श्रेयस अय्यर कुछ ख़ास नहीं कर सके और 25 गेंदों में दो चौके से 19 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद केएल राहुल ने कोहली का साथ निभाया. इस तरह कोहली और राहुल ने अंत तक बांग्लादेशी गेंदबाजों को फिर मौका नहीं दिया. जिससे दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए 83 रनों की अजेय साझेदारी हुई. जबकि इस दौरान कोहली ने 97 गेंदों में छह चौके व चार छक्के से 103 रनों की नाबाद पारी से वर्ल्ड कप में चेज करते हुए अपने करियर का पहला धमाकेदार शतक जड़ा और टीम इंडिया को छक्का लगाकर सात विकेट से जीत दिला डाली. भारत ने 41.3 ओवरों में तीन विकेट पर 261 रन बनाकर वर्ल्ड कप में अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की. कोहली के साथ अंत तक केएल राहुल 34 रन पर नाबाद रहे. बांग्लादेश के लिए सबसे अधिक दो विकेट स्पिनर मेहदी हसन मिराज ही ले सके. 

 

 

बांग्लादेश की दमदार शुरुआत 


पुणे के मैदान में मैच में इससे पहले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इससे उनकी शुरुआत भी शानदार रही और बांग्लादेशी सलामी बल्लेबाज तंजिद हसन व लिटन दास ने मिलकर पहले विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी कर डाली थी. तभी भारत को पारी के 15वें ओवर में पहला विकेट स्पिनर कुलदीप यादव ने दिलाया. कुलदीप ने तंजिद हसन को चलता किया और बांग्लादेश का पहला विकेट 93 रन के स्कोर पर गिरा. तंजिद 43 गेंदों में 5 चौके और तीन छक्के से 51 रन बनाकर चलते बने.

 

हार्दिक पंड्या हुए चोटिल 


हालांकि भारत को पहला विकेट मिलने तक एक बड़ा झटका लगा. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर पारी के दौरान 9वें ओवर में चोटिल हो गए और मैदान से बाहर चेल गए थे. इसके बाद हार्दिक के 9वें ओवर की बची तीन गेंदों को विराट कोहली ने फेंका. जिससे कोहली की गेंदबाजी का वीडियो भी वायरल हुआ. हार्दिक पर बाद में अपडेट आई कि वह स्कैन के लिए अस्पताल गए और बांग्लादेश की पारी समाप्त होने तक वापस टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम आ गए थे.

 

 


86 रन के भीतर बांग्लादेश के गिरे 5 विकेट 


वहीं मैच में 93 रन पर बांग्लादेश का जैसे ही पहला विकेट गिरा. इसके बाद विकेटों की झड़ी सी लग गई और 179 रन के स्कोर तक यानि 86 रन के भीतर बांग्लादेश के 5 बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे. जिसमें सलामी बल्लेबाज लिटन दास ही सबसे अधिक 82 गेंदों में 7 चौके से 66 रन बना सके थे. इसके अलावा कप्तान नजमुल हुसैन शांतो (8 रन), मेहदी हसन मिराज (3 रन), तौहीद ह्रदय (16 रन) सस्ते में चलते बने. इसके बाद बांग्लादेश के लिए अंत में 36 गेंदों पर महमुदुल्लाह ने तीन चौके और तीन छक्के से 46 रनों की पारी खेली. जिससे बांग्लादेश ने 50 ओवरों में 8 विकेट पर 256 रन बनाए. भारत के लिए गेंदबाजी में सबसे अधिक दो-दो विकेट जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा ने चटकाया. जबकि एक-एक विकेट कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर ने लिया. 

 

 

ये भी पढ़ें :- 

'बाकी के 10 खिलाड़ी गूंगे या बहरे नहीं...', रोहित शर्मा की कप्तानी पर क्या बोल गया पाकिस्तान का ये पूर्व कप्तान ?

श्रीलंका ने वर्ल्ड कप के बीच बढ़ाई टीम की ताकत, कप्तान को खोने और हार की हैट्रिक के बाद दो सूरमा खिलाड़ियों को घर से बुलाया