विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया. दोनों ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में जीत के बाद यह ऐलान किया था. रोहित ने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप के जरिए इंटरनेशनल करियर शुरू किया था तो विराट कोहली ने 2008 में टीम इंडिया में कदम रखा था. बारबडोस में जैसे ही टीम इंडिया ने सात रन से फाइनल जीता था तो दोनों खिलाड़ी इमोशनल हो गए थे. रोहित और कोहली दोनों अपने आंसू नहीं रोक पाए थे. बाद में दोनों की एक तस्वीर सामने आई थी कि जिसमें वे गले लगे हुए हैं और दोनों रो रहे थे. कोहली ने वानखेडे स्टेडियम में सम्मान समारोह के दौरान इस घटना को लेकर विस्तार से जानकारी दी.
कोहली ने कहा कि दोनों को साथ में खेलते हुए 15 साल हो चुके हैं. लेकिन उन्होंने उस दिन पहली बार रोहित को मैदान पर इतना इमोशनल देखा. उन्होंने बताया,
जब मैं सीढ़ियां चढ़ रहा था तब मैं रो रहा था. वह रो रहा था और हम गले मिले. मेरे लिए वह उस दिन की बहुत खास याद रहेगी. रोहित और मैं लंबे समय से इसके लिए कोशिश कर रहे हैं. हम हमेशा से वर्ल्ड कप जीतना चाहते थे. वानखेडे में ट्रॉफी वापस लाना स्पेशल बात है.
ये भी पढ़ें