Virat Kohli लंबे समय के लिए भारतीय टीम से बाहर, जानिए अब कब खेल पाएंगे टेस्ट सीरीज

Virat Kohli लंबे समय के लिए भारतीय टीम से बाहर, जानिए अब कब खेल पाएंगे टेस्ट सीरीज
विराट कोहली करियर में पहली बार किसी टेस्ट सीरीज को पूरी तरह मिस कर रहे.

Story Highlights:

इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट के लिए 10 फरवरी को भारतीय टीम का ऐलान हुआ.

विराट कोहली निजी वजहों से साल 2024 में एक टी20 और पांच टेस्ट मिस कर चुके हैं.

Virat Kohli Indian Test Team: विराट कोहली भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पूरी तरह बाहर हो गए. बीसीसीआई ने आखिरी तीन मैचों के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान किया तो उसमें पूर्व कप्तान का नाम नहीं था. बोर्ड ने कहा कि निजी वजहों से वे नहीं खेल पाएंगे. वे इन्हीं वजहों से पहले दो टेस्ट की टीम इंडिया का हिस्सा भी नहीं थे. विराट कोहली साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज खेले थे. इसके बाद से वे लगातार नहीं खेल पाए हैं. सबसे पहले अफगानिस्तान के खिलाफ जनवरी में खेली गई टी20 सीरीज के पहले मुकाबले से वे बाहर हुए थे. तब भी निजी वजहों से उन्होंने नाम वापस लिया था. अब इंग्लैंड सीरीज में भी वे इसी कारण से नज़र नहीं आएंगे. कोहली को अब टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए लंबा इंतजार करना होगा. जानिए कब वे भारत की सफेद जर्सी में दिख सकते हैं.

विराट कोहली कब करेंगे टेस्ट में वापसी

 

भारतीय टीम के 2024 के शेड्यूल के अनुसार इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद उसे सितंबर-अक्टूबर में जाकर टेस्ट सीरीज खेलना है. इन दो महीनों में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ भारत की घर पर ही टक्कर होनी है. इनके जरिए कोहली भारतीय टेस्ट टीम में नज़र आ सकते हैं. सबसे पहले भारत को घर पर बांग्लादेश का सामना करना है. इस सीरीज में दो टेस्ट और तीन टी20 मुकाबले खेले जाएंगे. समझा जाता है कि यह सीरीज सितंबर के महीने में होगी. कोहली के इसमें खेलने की प्रबल संभावना है. इसके बाद भारतीय टीम अक्टूबर में न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगी. इस सीरीज में तीन टेस्ट शामिल है. कोहली यहां भी खेलते दिख सकते हैं.

 

कोहली हालांकि जून में टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने के तगड़े दावेदार हैं. यह टूर्नामेंट कैरेबियाई द्वीप और अमेरिका में खेला जाएगा. यह पहली बार है जब कोहली अपने करियर में किसी घरेलू टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं है और एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं.

 

इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी 3 टेस्ट के लिए भारतीय टीम

 

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत ((विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और आकाश दीप.

 

ये भी पढे़ं

3 टेस्ट की सीरीज हो, मेजबान भरे दौरे पर आने वाली टीम का बिल, गांगुली समेत 11 दिग्गजों की क्रिकेट कमिटी ने की सिफारिश
ODI Double Century: 6 देशों के 10 खिलाड़ी वनडे में ठोक चुके हैं 12 डबल सेंचुरी, भारतीय सबसे आगे, इन टीमों के अभी भी खाली हाथ
IND vs ENG: भारतीय टेस्ट टीम में शामिल हुआ बिहार का यह तेज गेंदबाज, IPL में मचाया धमाल फिर अंग्रेजों को चटाई धूल