भारत के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अमेरिका पहुंच गए. भारतीय खिलाड़ियों में वे सबसे आखिर में पहुंचे हैं. टीम के पहले बैच के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ पांच दिन पहले अमेरिका चले गए थे. हालांकि कोहली का अभी 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म अप मैच में खेलना तय नहीं है. वे लंबे सफर के बाद टीम होटल पहुंचे और अभी रेस्ट करेंगे. न्यूयॉर्क की उनकी फ्लाइट का सफर 16 घंटे का रहा. विराट का इकलौते वॉर्म अप में खेलना उन पर ही तय करेगा. देखना होगा कि वह कैसा महसूस करते हैं और क्या वह नसाऊ काउंटी क्रिकेट ग्राउंड में खेलने के लिए तैयार होंगे, इसका फैसला कोहली को ही करना है.
विराट अभी जबरदस्त फॉर्म में हैं. आईपीएल 2024 में 15 मैचों में 741 रन के साथ वह सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं. इसके जरिए उन्होंने दूसरी बार ऑरेंज कैप जीती. कोहली की स्ट्राइक रेट में भी जोरदार उछाल दिखा है. ऐसे में लगता नहीं है कि उन्हें मैच प्रैक्टिस की जरूरत है. भारत का पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के साथ है. ऐसे में कोहली वॉर्म अप मिस करते हैं तो भी उनके पास तैयारी के लिए तीन नेट सेशन रहेंगे.
कोहली निजी वजहों से मिली है रियायत
कोहली भले ही अभी तक अमेरिका में प्रैक्टिस नहीं कर पाए हैं लेकिन उनके पास पर्याप्त समय है. वे टी20 वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे कामयाब बल्लेबाज हैं. ऐसे में उनका प्रदर्शन बहुत हद तक इस टूर्नामेंट में भारत के सफर को तय करेगा.
ये भी पढ़ें
भारत T20 World Cup में 2007 के बाद से खाली हाथ, तीन बार सुपर-8, दो बार सेमीफाइनल और एक बार ग्रुप स्टेज से हुआ बाहर
T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप के मंच पर रोहित शर्मा सहित इन 13 भारतीय खिलाड़ियों ने किया डेब्यू, जानें लिस्ट में कौन-कौन है शामिल?
भारत की T20 World Cup में बढ़ने वाली है ताकत, इन दो छुपे रुस्तम खिलाड़ियों ने बैटिंग में खोले हाथ, बरसाए शॉट्स