विराट-रोहित या बुमराह नहीं बल्कि ये खिलाड़ी है पिछले एक दशक में भारत का सबसे बड़ा मैच विनर

विराट-रोहित या बुमराह नहीं बल्कि ये खिलाड़ी है पिछले एक दशक में भारत का सबसे बड़ा मैच विनर

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच जहां चार टेस्ट मैचों की सीरीज जारी है. वहीं कई खिलाड़ी अपने दमदार प्रदर्शन से नाम भी बना रहे हैं. इसमें ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ स्पिनर नाथन लायन जहां इंदौर टेस्ट मैच की दोनों पारी मिलकर 11 विकेट चटकाने के साथ मैच के हीरो बने थे. वहीं भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में रवींद्र जडेजा ने गेंद और बल्ले से धमाकेदार पदर्शन किया है. इस तरह पिछले एक दशक से भारत के लिए सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने के मामले में जडेजा सबसे बड़े मैच विनर बनकर सामने आए हैं. इस मामले में वह टीम इंडिया के विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह से काफी आगे आ चुके हैं.

सबसे आगे जडेजा 


भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट के पिछले एक दशक से सबसे दमदार प्रदर्शन के आंकड़ों पर नजर डालें तो जडेजा सबसे आगे चल रहे हैं. जडेजा अपने गेंद पर बल्ले के धमाकेदार प्रदर्शन से टेस्ट क्रिकेट में पिछले दस सालों यानि एक दशक में सबसे अधिक बार प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड जीत चुके हैं. जडेजा के नाम जहां 8 बार प्लेयर ऑफ़ द मैच का खिताब रहा है. वहीं टीम इंडिया की रन मशीन कहे जाने वाले पूर्व कप्तान विराट कोहली अभी तक 6 बार ही प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब जीत सके हैं. जबकि आर. अश्विन तीन बार ही इस खिताब को पिछले 10 सालों में टेस्ट क्रिकेट में अपने नाम कर सके हैं. वहीं रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह का नाम दूर-दूर तक नहीं है.

3 टेस्ट में चटकाए 21 विकेट


जडेजा ने वर्तमान में जारी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में गेंद से कहर बरपा डाला था. जडेजा ने दिल्ली टेस्ट मैच के दौरान दोनों पारी मिलाकर कुल 10 विकेट चटकाए थे. जिससे ऑस्ट्रेलिया को टीम इंडिया ने तीन दिन के भीतर ही हरा दिया था. इसके अलावा जडेजा अभी तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों में 21 विकेट चटका चुके हैं.

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS : इंदौर टेस्ट की पिच पर बड़ा फैसला लेने जा रही BCCI? ऑस्ट्रेलिया से सिर्फ ढाई दिन में हार गया था भारत

IND vs AUS : अहमदाबाद टेस्ट में दांव पर 'वर्ल्ड रिकॉर्ड', तो क्या टूट जाएगा 3359 दिन पुराना कीर्तिमान!