Virat Kohli Alibaug House: विराट कोहली ने करोड़ों के खर्चे से समंदर किनारे बनाया आलीशान बंगला, वीडियो में देखें कैसा है उनका नया घर

Virat Kohli Alibaug House: विराट कोहली ने करोड़ों के खर्चे से समंदर किनारे बनाया आलीशान बंगला, वीडियो में देखें कैसा है उनका नया घर
विराट कोहली का अलीबाग बंगला

Story Highlights:

विराट कोहली का अलीबाग बंगला बनकर तैयार

विराट ने शेयर की अलीबाग बंगले की वीडियो

Virat Kohli villa in Alibaug: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का अलीबाग बंगला अब तैयार हो चुका है. उनका यह लक्जरी बंगला 2000 वर्ग फुट में फैला हुआ है. इसे बनाने में मोटी रकम लगी है. विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी थी. विराट ने फैंस के साथ अपने अलीबाग बंगले की वीडियो भी शेयर की है. विराट के इस नए और आलीशान घर को तैयार होने में एक साल से ज्यादा का वक्त लग गया.

विराट का अलीबाग बंगला तैयार

 

विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर अपने अलीबाग बंगले की एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियों में कोहली ने बताया कि उन्हें इस घर का लिविंग स्पेस सबसे अच्छा लगता है. कोहली को अलीबाग बंगले का इंटीरियर भी काफी रास आया. उनके नए घर के बाहर काफी बड़ा पार्क है. वहीं लिविंग रूम से थोड़ी ही दूरी पर स्वीमिंग पूल भी है. विराट ने पोस्ट में लिखा,  

 

जब मैंने योजना सुनी, तो मुझे लगा कि यह अपने आप में बहुत अनोखी है. आपके पास समुदाय की भावना है, लेकिन साथ ही, आपके पास अपनी खुद की गोपनीयता है और आपको छुट्टी मनाने के लिए आवश्यक सभी सुविधाओं तक पहुंच हैं. आपके पास एक विश्व स्तरीय स्पा भी है, जो मेरे लिए यूएसपी है. इसलिए, यह सब एक साथ आना मेरे लिए कोई बड़ी बात नहीं थी. मुझे लिविंग स्पेस सबसे ज़्यादा पसंद है और लिविंग स्पेस से बाहर की ओर जाने की सुविधा. घर खूबसूरती से बना है और इंटीरियर और प्राकृतिक रोशनी के मामले में बिल्कुल वैसा ही है जैसा मुझे पसंद है.

 

 

बता दें कि विराट कोहली के नए अलीबाग वाले बंगले की कीमत करोड़ो में हैं. इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार इस बंगले की कीमत 13 करोड़ रुपए है. विराट के इस आलीशान बंगले में वह सब कुछ है जो एक घर में होना चाहिए. कोहली का यह लक्जरी बंगला 2000 वर्ग फुट में फैला हुआ है. उनके इस आलीशान बंगले में 400 वर्ग फुट का स्विमिंग पूल भी है. इस पूल की झलक कोहली ने अपने पोस्ट में भी दिखाई है. 


ये भी पढ़ें:

मुंबई को मिलने जा रहा है नया क्रिकेट स्टेडियम, 1 लाख लोग बैठकर देख सकेंगे मैच, वानखेड़े से होगी सिर्फ इतनी दूरी

कामरान- हरभजन के बीच क्या हुई बातचीत, पूर्व क्रिकेटर ने खोला राज, कहा- मैंने गलती की माफी मांगी, बहस के बीच आया बाबर आजम का भी नाम

IND vs ZIM: अभिषेक शर्मा ने शतक जड़ने के लिए इस्तेमाल किया था इस भारतीय बल्लेबाज का बैट, कहा- 'दबाव में होता हूं तो उसका बल्ला ले लेता हूं'