वर्ल्ड कप से पहले विराट कोहली ने जोड़े हाथ, दोस्तों से की ये खास गुजारिश, कहा- घर पर रहकर...

वर्ल्ड कप से पहले विराट कोहली ने जोड़े हाथ, दोस्तों से की ये खास गुजारिश, कहा- घर पर रहकर...
विराट ने की दोस्तों से गुजारिश

Highlights:

विराट कोहली ने वनडे वर्ल्ड कप से पहले गुजारिश की हैविराट ने अपने दोस्तों के सामने ये मांग रखी हैविराट ने वनडे वर्ल्ड कप टिकटों को लेकर स्टोरी डाली है

वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने जा रही है. पहला मुकाबला न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. ये वही जगह है जहां भारत और पाकिस्तान के मैच के लिए टिकटों की कीमत आसमान पर है. वहीं होटल की बुकिंग के लिए आपको लाखों रुपए देने होंगे. इस साल का वर्ल्ड कप पूरी तरह भारत में ही हो रही है. ऐसे में देश के कुल 10 स्टेडियमों में सभी मुकाबले खेले जाएंगे. टिकट सोल्ड आउट हो चुके हैं और ब्लैक में भी कई फैंस इन टिकटों की बिक्री कर रहे हैं लेकिन इनकी कीमत बेहद ज्यादा है.

 

 

 

ऐसे में हर फैन अब अपने जान पहचान से टिकट के लिए गुजारिश कर रहा है. इस बीच कई क्रिकेटर्स के दोस्त भी टिकट की मांग कर रहे हैं. लेकिन इन सबके बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने वर्ल्ड कप टिकटों को लेकर बड़ा बयान दिया है. विराट कोहली ने बुधवार सुबह अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में टिकटों को लेकर अहम बात कही दी.

 

 

 

विराट की स्टोरी हुई वायरल

 

विराट ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में कहा कि, हम वर्ल्ड कप के जैसे जैसे करीब पहुंच रहे हैं. मैं अपने दोस्तों को ये बताना चाहता हूं और उनसे गुजारिश करना चाहता हूं कि वो मुझसे वर्ल्ड कप मैचों की टिकट की मांग पूरे टूर्नामेंट के दौरान न करें. प्लीज अपने घर पर बैठकर ही मैचों का मजा लें.

 

अनुष्का ने दिया जवाब

 

विराट की स्टोरी को अनुष्का ने भी अपनी स्टोरी में पोस्ट किया और कहा कि, मैं यहां आगे ये कहना चाहता हूं कि, अगर आपके मैसेज का जवाब न आए तो आप मुझसे कोई रिक्वेस्ट मत करना. समझने के लिए आप सभी का धन्यवाद.

 

बता दें इस वर्ल्ड कप में हर फैन की नजर विराट कोहली पर होगी. विराट की फॉर्म वापसी हो चुकी है और ये बल्लेबाज हर मैच में रन बना रहा है. विराट कोहली नीदरलैंड्स के खिलाफ वार्म अप मुकाबले से पहले वापस मुंबई लौट गए थे. पारिवारिक कारणों के चलते विराट को वापस मुंबई जाना पड़ा था. ऐसे में वो अंतिम वक्त तक टीम से नहीं जुड़ पाए थे और अब जाकर वो टीम के भीतर शामिल हुए हैं. भारत का दोनों वार्म अप मुकाबला बारिश के चलते धुल गया. ऐसे में टीम इंडिया को अपना पहला वर्ल्ड कप मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेलना है.

 

ये भी पढ़ें:

World Cup 2023 से पहले 7 अक्टूबर को हो सकता है भारत-पाकिस्तान का फाइनल, जानें पूरा मामला

पाकिस्तानी टीम रोज उठा रही है बिरयानी का लुत्फ, ऑलराउंडर बोला- इसलिए हमारा खेल धीमा हो रहा है