'विराट कोहली स्ट्राइकरेट से क्यों परेशान हो रहे हैं', न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी ने चेताया, कहा - सोशल मीडिया छोड़ दो...

'विराट कोहली स्ट्राइकरेट से क्यों परेशान हो रहे हैं', न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी ने चेताया, कहा - सोशल मीडिया छोड़ दो...
आईपीएल 2024 सीजन में एक मैच के दौरान विराट कोहली

Story Highlights:

Virat Kohli Strike Rate : विराट कोहली को साइमन डूल ने दी बड़ी सलाह

Virat Kohli Strike Rate : आईपीएल 2024 सीजन में 147.49 के स्ट्राइक रेट से खेल रहे हैं कोहली

Virat Kohli Strike Rate : आईपीएल 2024 सीजन के दौरान विराट कोहली का बल्ला जमकर बरस रहा है. लेकिन इसी बीच कोहली की बल्लेबाजी में धीमा स्ट्राइक रेट अक्सर सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना रहता है. इस पर न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी साइमन डूल का मानना है कि विराट कोहली पता नहीं अपने बारे में सोशल मीडिया पर क्यों पढ़ते हैं, उन्हें इन सब चीजों से दूर रहना चाहिए और अधिक परेशान होने की जरूरत नहीं है.

दरअसल, कोहली आईपीएल 2024 सीजन में अभी तक 10 मैचों में 500 रन बना चुके हैं और उनके नाम 147.49 का स्ट्राइक रेट दर्ज है. इस तरह कोहली को सलाह देते हुए साइमन डूल ने क्रिकबज से बातचीत में कहा,

सबसे ज्यादा हैरानी वाली बात ये है कि कोहली इन सब चीजों पर ध्यान देते हैं. जबकि उनसे ये चीज कोई भी पूछने वाला नहीं है कि क्या आप अपना स्ट्राइक रेट देख रहे हैं. मुझे लगता है कि कोहली या तो सोशल मीडिया देख रहे हैं या फिर कोई उन्हें ये सब दिखा रहा है.

 

वह कई बार मैच के बाद इन चीजों को याद कर चुका है और उसके बारे में कही जा रही चीजों को लेकर बात करता है. मुझे समझ नहीं आ रहा कि वह क्यों परेशान हो रहे हैं. वह सच में इतना अच्छा खिलाड़ी है और कुछ लोगों द्वारा लिखी बकवास को वह पढ़ता ही क्यों है. पता नहीं कि लोग इसे पढ़कर उसे बता ही क्यों रहे हैं. मैं बस ये देखता हूं कि उसने क्या किया. आप सोशल मीडिया पर एक्टिव होने और इंटरव्यू में इसके बारे में जानने की कोशिश क्यों करेंगे. अगर वह सोशल मीडिया देख रहे हैं तो उनके पास इससे बेहतर चीजें करने के लिए कई विकल्प हैं.

 

विराट कोहली ने क्या कहा था ?

 

मालूम हो कि आईपीएल 2024 सीजन के दौरान ही विराट कोहली ने गुजरात के सामने 70 रन की नाबाद पारी खेलने के बाद कहा था कि जो लोग स्ट्राइक रेट के बारे में बात कर रहे हैं और ये समझते हैं कि मैं स्पिन अच्छे से नहीं खेलता. उन लोगों को ये सब करना पसंद है और मेरे लिए टीम का जीतना ही सबकुछ है. 15 साल से मैं यही करता आ रहा हूं. अगर आप ये नहीं कर सकते तो डगआउट में बैठकर गेम के बारे में ही बात कर सकते हैं.

 

ये भी पढ़ें :- 

MS Dhoni : गौतम गंभीर ने IPL 2024 सीजन में धोनी के 8-10 गेंद खेलने पर दिया करारा जवाब, कहा - अब जिम्मेदारी नहीं है तो…

T20 WC, Team India Squad : रिंकू सिंह को बनाया बलि का बकरा, पूर्व भारतीय दिग्गज ने टीम इंडिया के चयन को बताया बकवास

CSK vs PBKS : पंजाब से हार के बावजूद क्या प्लेऑफ तक पहुंचेगी चेन्नई सुपर किंग्स? जानें अब सीएसके के लिए कैसे मुश्किल बने समीकरण