वेस्ट इंडीज के तेज गेंदबाज शेनन गेब्रियल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया. 36 साल के इस क्रिकेटर ने 59 टेस्ट, 25 वनडे और दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेले और कुल 202 विकेट चटकाए. गेब्रियल का करियर 12 साल का रहा. उन्होंने 2012 में वेस्ट इंडीज टीम में कदम रखा था. बाकी फॉर्मेट की तुलना में उनका टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन रहा. यहां पर अपने ऊंचे कद के जरिए उन्होंने बेजान पिचों पर भी कमाल किया. जून 2018 में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 121 रन देकर 13 विकेट लिए थे जो वेस्ट इंडीज की ओर से चौथा बेस्ट प्रदर्शन है. वेस्ट इंडीज के दिग्गज कर्टनी वॉल्श ने उनकी तुलना पेट्रिक पेटरसन और इयान बिशप से की थी. शुरुआती सालों में वे टीम से अंदर-बाहर होते रहे लेकिन 2017 से टेस्ट टीम का अहम हिस्सा बन गए.
ये भी पढ़ें
ICC का चेयरमैन बनने पर जय शाह की कितनी होगी सैलरी? यहां जानें एक मीटिंग के कितने मिलेंगे पैसे
Exclusive: क्या संजीव गोयनका की पहली पसंद हैं रोहित शर्मा और LSG ने उनके लिए 50 करोड़ रखें हैं? फ्रेंचाइज के मालिक ने कर दिया सबकुछ साफ