World Cup 2023 New Schedule: वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान का मैच 15 के बजाए 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में कराया जाएगा. भारतीय क्रिकेट बोर्ड को शेड्यूल में बदलाव को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से सहमति मिल गई है. ऐसे में 14 अक्टूबर को तीन मैच होने की खबर है. इस तारीख को पहले से ही दो मैच प्रस्तावित थे. भारत-पाकिस्तान मैच को भी 14 को कराने से एक दिन में तीन मैच कराने पड़ सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो 2003 के बाद पहली बार किसी 50 ओवर वर्ल्ड कप में एक दिन में तीन मैच होंगे. 15 अक्टूबर से नवरात्र शुरू होने की वजह से भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप 2023 मैच एक दिन पहले कराया जा रहा है.
दी इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, वर्ल्ड कप 2023 के नए शेड्यूल में 14 अक्टूबर को तीन मैच रखे गए हैं. भारत-पाकिस्तान का मुकाबला दिन-रात को रहेगा. इसके अलावा चेन्नई में बांग्लादेश व न्यूजीलैंड की टक्कर रखी गई है तो दिल्ली में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड का सामना अफगानिस्तान से होना है. बांग्लादेश-न्यूजीलैंड मैच सुबह शुरू होगा जबकि इंग्लैंड-अफगानिस्तान की भिड़ंत दोपहर से शुरू होगी. अगर यही शेड्यूल रहता है तो 14 अक्टूबर काफी व्यस्त दिन रहने वाला है. 1975 में वर्ल्ड कप की शुरुआत से लेकर दक्षिण अफ्रीका में 2003 तक हुए एडिशन तक कई बार एक दिन में तीन-तीन मैच कराए गए थे. भारत में इस दौरान उन टीमों में शामिल रहा था जिसके मैच ऐसे दिनों में हुए थे.
भारत की मेजबानी वाले वर्ल्ड कप में हुए हैं एक दिन में 3 मैच?
1987 और 1996 में जब भारत वर्ल्ड कप का सह मेजबान था तब एक दिन में तीन-तीन मैच हुए थे और टीम इंडिया ने भी तीन मैच वाले दिन अपना मुकाबला खेला था. मगर 2007 वर्ल्ड कप से एक दिन में अधिकतम दो ही मैच कराए जाते हैं. पिछले महीने जारी हुए शेड्यूल में भी एक दिन में अधिकतम दो ही मैच रखे गए थे. लेकिन अब बदलाव देखने को मिल रहा है.
पाकिस्तान को मिलेगा तैयारी का एक्स्ट्रा समय
नए शेड्यूल में पाकिस्तान के श्रीलंका से मुकाबले की तारीख को भी बदला गया है. यह मैच अब 12 अक्टूबर की जगह 10 को होगा. इसको लेकर भी पाकिस्तान व श्रीलंका ने हामी भर दी है. इससे पाकिस्तान को भारत के खिलाफ मैच से पहले अब तीन दिन का समय मिलेगा जो पहले केवल दो दिन का था. भारत से मुकाबले के बाद पाकिस्तान का अगला मैच 20 अक्टूबर को बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया से रहेगा. इसकी तैयारी के लिए उसके पास छह दिन रहेंगे.
भारत 7 दिन में खेलेगा पहले दिन 3 मैच
भारत की बात की जाए तो वह 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया, 11 को अफगानिस्तान और 14 को पाकिस्तान से खेलेगा. इस तरह उसके पहले तीन मैच सात दिन के अंदर हो जाएंगे. पाकिस्तान से खेलने के बाद रोहित शर्मा की टीम इंडिया 19 अक्टूबर को बेंगलुरु में बांग्लादेश से टकराएगी.
ये भी पढ़ें
Asia cup 2023 से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल रहेंगे बाहर
Pakistan In World Cup 2023: पाकिस्तान वर्ल्ड कप खेलने भारत आएगा या नहीं? बिलावल भुट्टो की कमिटी में ये लोग करेंगे फैसला
Shardul Thakur World Cup 2023: शार्दुल ठाकुर 3 मैच में 8 विकेट लेकर छाए, वर्ल्ड कप सेलेक्शन पर बोले- मैं कुछ नहीं कर सकता