World Cup 2023: साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को सबसे बड़ी हार देकर पाकिस्तान का किया नुकसान, अब बाबर और बटलर दोनों फंसे

World Cup 2023: साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को सबसे बड़ी हार देकर पाकिस्तान का किया नुकसान, अब बाबर और बटलर दोनों फंसे
इंग्लैंड-पाकिस्तान का पॉइंट्स टेबल में बुरा हाल

Highlights:

इंग्लैंड को साउथ अफ्रीका के हाथों अपने वनडे इतिहास की सबसे बड़ी हार मिली.वर्ल्ड कप 2023 पॉइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड सबसे ऊपर और अफगानिस्तान पैंदे में है.

वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका ने सबसे बड़ी जीत दर्ज की. उसने इंग्लैंड की डिफेंडिंग चैंपियन की हेकड़ी निकालते हुए 229 रन से जीत हासिल की. यह इंग्लैंड की वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी शिकस्त रही तो साउथ अफ्रीका के लिए वर्ल्ड कप में तीसरी सबसे बड़ी जीत रही. उसने हेनरिक क्लासन (109) के शतक और मार्को यानसन (75) के नाबाद अर्धशतक के बूते सात विकेट पर 399 रन का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 22 ओवर में 170 रन पर ही सिमट गई. अगर मार्क वुड (43) और गस एटकिंसन (35) ने निचले क्रम में 70 रन की साझेदारी न की होती तो हालात और भी बुरे होते. साउथ अफ्रीका की जीत ने न केवल इंग्लैंड बल्कि पाकिस्तान को भी नुकसान पहुंचाया है.

 

साउथ अफ्रीका इस जीत से वर्ल्ड कप 2023 अंक तालिका में तीसरे नंबर पर हैं. उसके चार मैच से छह अंक हैं और टूर्नामेंट में सबसे अच्छी 2.212 की नेट रन रेट है. प्रोटीयाज टीम को इकलौती हार नेदरलैंड्स से मिली है. उसकी तीसरी जीत के चलते इंग्लैंड अंक तालिका के गर्त में चला गया है तो पाकिस्तान भी टॉप-4 से बाहर हो गया है. साउथ अफ्रीका को अब अगल मैच में बांग्लादेश का सामना करना है. इस मैच में उनके पास अपनी स्थिति मजबूत करने का मौका रहेगा.

 

इंग्लैंड-पाकिस्तान को कैसे हुआ नुकसान


इंग्लैंड को 229 रन की हार के चलते भारी घाटा हुआ. यह चार मैचों में उसकी तीसरी शिकस्त रही. वह इस मैच से पहले छठे नंबर पर था और उसके पास टॉप-4 में आने का मौका था. लेकिन मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में हार ने मामला उलटा कर दिया. जॉस बटलर की कप्तानी वाली टीम छठे से फिसलकर नौवें नंबर पर गिर गई. उसके पास दो अंक है और नेट रन रेट -1.248 की है. उसकी हालत इससे भी बदतर हो सकती थी. अगर वुड-एटकिंसन नहीं चलते और टीम 169 से पहले सिमट जाती तो अंक तालिका में सबसे नीचे होती. अभी वहां पर अफगानिस्तान है. इंग्लैंड का अगला मैच श्रीलंका से होगा.

 

पाकिस्तान को भी साउथ अफ्रीका की हार से धक्का लगा है. वह इस मैच से पहले चौथे नंबर पर बनी हुई थी. लेकिन अब वहां ऑस्ट्रेलिया आ गया और पाकिस्तान पांचवें पर खिसक गया. बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम ने पिछले दो मैच गंवाए हैं. उसके पास चार मैच में चार अंक है और उसकी नेट रन रेट -0.456 की है. उसका अगला मैच अफगानिस्तान से है जो चेन्नई में खेला जाएगा.

 

वर्ल्ड कप पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर कौन


अंक तालिका में न्यूजीलैंड चार मैच में चार जीत से आठ अंक लेकर पहले नंबर पर है. उसकी नेट रन रेट 1.923 की है जो भारत से बेहतर है. टीम इंडिया ने भी चार मैच में चार जीत दर्ज की है लेकिन उसकी नेट रन रेट 1.659 की है. 

 

ये भी पढ़ें

'बॉलर्स रखते ही क्यों है फिर', राहुल द्रविड़ भारत वाले मैचों की पिचों को कम रेटिंग देने पर भड़के, ICC को जमकर सुनाई खरी-खोटी
World Cup में इस दिग्गज को सता रही टीम इंडिया की चिंता, कहा- वह ज्यादा ही जोश दिखा रहे, कहीं..
बड़ी खबर : न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से 24 घंटे पहले टीम इंडिया को दोहरा झटका, इशान किशन और सूर्यकुमार को क्या हो गया? जानें मामला