भारत में पहली बार होने वाली वीमेंस प्रीमियर लीग (Women's Premier League) का आगाज चार मार्च से होना है. इसके लिए टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी पांच फ्रेंचाइजी अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं. इसी बीच अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम को एक दो नहीं बल्कि पांच बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाली मेग लैनिंग को दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी महिला टीम का कप्तान चुना है. दिल्ली कैपिटल्स ने लैनिंग को जहां कप्तान बनाया. वहीं भारत की जेमाइमा रोड्रिग्स को टीम का उपकप्तान चुना है.
लैनिंग के नाम 5 आईसीसी ट्रॉफी
30 साल को हो चुकी लैनिंग ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी जिताकर चैंपियन बनाया था. उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने चौथी बार आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जबकि कुल 6वीं बार इस खिताब पर कब्ज़ा जमाया था. ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल मैच में मेजबान साउथ अफ्रीका को धुल चटाई थी. जबकि सेमीफाइनल में महिला टीम इंडिया को हराकार उन्हें वर्ल्ड कप से बाहर कर डाला था. इस तरह लैनिंग के नाम टी20 वर्ल्ड कप के जहां चार (2014, 2018, 2020 और 2023) खिताब हैं. वहीं उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को अपनी कप्तानी में साल 2022 में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का खिताब भी जिताया था. इस तरह लैनिंग पांच बार आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाली दुनिया की इकलौती कप्तान हैं.
दिल्ली कैपिटल्स का स्क्वैड : मेग लैनिंग (कप्तान), जेमाइमा रोड्रिग्स (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, मारिजान कैप, एलिस कैप्सी, शिखा पांडे, जेस जोनासेन, लौरा हैरिस, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, तान्या भाटिया, मिन्नू मणि, पूनम यादव, स्नेहा दीप्ति, तितस साधु, तारा नॉरिस, जसिया अख्तर और अपर्णा मोंडल.
ये भी पढ़ें :-