WPL 2023: 3 साल में 3 बार ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के आगे नॉकआउट में हरमनप्रीत कौर फेल, क्या चौथी बार में ले पाएंगी बदला?

WPL 2023: 3 साल में 3 बार ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के आगे नॉकआउट में हरमनप्रीत कौर फेल, क्या चौथी बार में ले पाएंगी बदला?

वीमेंस प्रीमियर लीग 2023 (Women's Premier League) की खिताबी टक्कर मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (Mumbai Indians vs Delhi Capitals) के बीच होगी. मुंबई ने 24 मार्च को यूपी वॉरियर्ज को एलिमिनेटर मुकाबले में हराकर फाइनल में जगह बनाई. दिल्ली कैपिटल्स ने पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहते हुए सीधे फाइनल में एंट्री ली थी. डब्ल्यूपीएल 2023 के फाइनल के जरिए एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया की मेग लेनिंग (Meg Lanning) और भारत की हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) भी आमने-सामने होंगी. लेनिंग दिल्ली की कप्तानी कर रही हैं तो हरमनप्रीत के पास मुंबई की जिम्मेदारी है. ये दोनों पिछले तीन साल में कई अहम नॉकआउट मैचों में टकराई हैं और हर बार बाजी मेग लेनिंग ने ही मारी है.

 

लेनिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने हरनमप्रीत कौर की टीम इंडिया को साल 2020 से अभी तक टी20 वर्ल्ड कप फाइनल, कॉमनवेल्थ गेम्स फाइनल और टी20 वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल में शिकस्त दी है. अब एक बार ये दोनों कप्तान अपनी-अपनी टीमों को लेकर खिताबी मुकाबले में हैं. लेनिंग दबदबा जारी रखते हुए चौथी बार हरमनप्रीत को फाइनल में मात देना चाहेंगी. वहीं हरमनप्रीत की कोशिश हार के सिलसिले को खत्म कर मुंबई इंडियंस को डब्ल्यूपील 2023 चैंपियन बनाने की रहेगी.

 

 

अभी तक कैसे लेनिंग की टीम से हारी है हरमनप्रीत की सेना

 

साल 2020 में हुए टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था. मेग लेनिंग की टीम ने पहले खेलते हुए चार विकेट पर 184 रन का स्कोर खड़ा किया. फिर भारत को 19.1 ओवर में महज 99 रन पर समेट दिया और 85 रन से मैच अपने नाम किया.

 

2022 में कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला क्रिकेट की एंट्री हुई. इसके फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया पहुंचे. लेनिंग की टीम ने पहले बैटिंग की और आठ विकेट पर 161 रन बनाए. इसके जवाब में भारत हरमनप्रीत कौर के 65 रन के बावजूद 152 रन पर ढेर हो गई और नौ रन से गोल्ड मेडल जीतने से चूक गई.

 

फरवरी 2023 में फिर से ऑस्ट्रेलिया-भारत आईसीसी इवेंट के नॉकआउट में आमने-सामने आए. इस बार महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में खेले. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग की और चार विकेट पर 172 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम की ओर से हरमनप्रीत कौर ने फिफ्टी लगाई लेकिन भारत 167 रन ही बना सका और पांच रन से हार गया.

 

डब्ल्यूपीएल में दोनों टकराए तो क्या हुआ


डब्ल्यूपीएल 2023 में मुंबई और दिल्ली की दो बार टक्कर हुई. पहली बार में मुंबई को कामयाबी मिली और उसने दिल्ली को आठ विकेट से रौंद दिया. जब दूसरी बार मुकाबला हुआ तब दिल्ली ने नौ विकेट से मुंबई को रौंदकर बदला चुका दिया था.

 

ये भी पढ़ें

एमएस धोनी फौज के लिए CSK को छोड़कर चले गए जोधपुर, आर्मी कैंप में हुए शामिल, ली स्पेशल ट्रेनिंग

'दिल्ली का 36 साल का ये बल्लेबाज लेजेंड है, लेकिन कभी क्रेडिट नहीं मिला', कैफ ने किसे कहा IPL 2023 का एक्स फैक्टर

IPL में कैसे बंटता है पैसा, फ्रेंचाइजी की कमाई का क्या है रास्ता, जानें BCCI और टीमों के मालामाल होने का गणित