WPL 2023: मुंबई को हराने वाली पहली टीम बनी यूपी, 5 विकेट से दी मात, टूर्नामेंट में RCB का किया खेल खराब

WPL 2023: मुंबई को हराने वाली पहली टीम बनी यूपी, 5 विकेट से दी मात, टूर्नामेंट में RCB का किया खेल खराब

वीमेंस प्रीमियर लीग (Womens Premier League) में मुंबई इंडियंस की टीम सबसे मजबूत थी. लेकिन इस टीम को यूपी वॉरियर्ज ने 5 विकेट से हरा दिया. यूपी की टीम मुंबई को मात देने वाली टूर्नामेंट की पहली टीम बन गई है. दोनों टीमों के बीच ये एक लो स्कोरिंग मुकाबला था जिसमें मुंबई की पूरी टीम 127 रन पर ढेर हो गई. लेकिन इन सबके बावजूद मुंबई के गेंदबाज टीम को आखिरी ओवर तक लेकर गए हालांकि सोफी एक्लेस्टोन ने छक्का जड़ मुंबई को हार की तरफ ढकेल दिया. ऐसे में मुंबई की इस हार से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का भी खेल खराब हो गया है. RCB को क्वालीफाई करने के लिए अपने मुकाबले जीतने होंगे. अगर टीम को रात के मुकाबले में गुजरात के खिलाफ हार मिलती है तो टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. इसके अलावा RCB को यूपी पर भी निर्भर होना होगा क्योंकि यूपी अगर दोनों मुकाबले गंवाती है तभी टीम आगे जा पाएगी.

 

 

मैक्ग्रा- हैरिस की जीत में सबसे बड़ा योगदान

 

यूपी ने 19.3 ओवरों में ही मुकाबला जीत लिया. यूपी की टीम ने 5 विकेट गंवाकर 129 रन ठोके और इस तरह 3 गेंद शेष रहते ही उन्होंने मुकाबले पर कब्जा कर लिया. इस जीत के साथ यूपी वॉरियर्ज की क्वालीफाई करने की उम्मीदें ज्यादा हो गई हैं. यूपी की शुरुआत बेहद खराब रही क्योंकि टीम की दोनों ओपनर्स यानी की देविका वैद्द और एलिसा हीली 1 और 8 रन बनाकर चलती बनीं. लेकिन इससे भी बुरा टीम के साथ उस वक्त हुआ जब 5.1 ओवर में टीम को किरण नवगिरे के रूप में बड़ा झटका लगा. हालांकि इसके बाद ताहलिया मैक्ग्रा और ग्रेस हैरिस की जोड़ी ने पारी को संभाला और दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 71 तक पहुंचा दिया. लेकिन इसके बाद ताहलिया 25 गेंद पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 38 रन बनाकर आउट हो गईं. दूसरे छोर से ग्रेस हैरिस का बल्ला चलता रहा. इस बीच हैरिस ने टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया. लेकिन तभी 105 के कुल स्कोर पर 28 गेंद पर 39 रन बनाकर वो आउट हो गईं. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके लगाए.

 

क्रीज पर उस दौरान दीप्ति शर्मा थीं जो सेट होने की कोशिश कर रहीं थीं और सोफी एक्लेस्टोन उनका साथ देने आईं. यूपी को अंतिम दो ओवरों में जीत के लिए 12 गेंद पर 13 रन और फिर आखिरी ओवर  में 5 रन चाहिए थे. वोंग ने एक्लेस्टोन को पहली दो गेंद पर रन नहीं बनाने दिए लेकिन तीसरी गेंद पर इस बल्लेबाज ने छक्का जड़ पूरा खेल ही खत्म कर दिया और यूपी को 5 विकेट से जीत दिला दी.
 

मैथ्यूज- वोंग को छोड़कर मुंबई की हर बल्लेबाज फेल

 

इंग्लैंड की बायें हाथ की स्टार स्पिनर सोफी एक्सेलेटोन के तीन विकेट की मदद से मुंबई इंडियंस की टीम पहली पारी में सिर्फ 127 रन ही बना पाई थी . इस्सी वोंग ने अगर 19 गेंद में 32 रन नहीं बनाये होते तो मुंबई का स्कोर काफी खराब होता. कप्तान एलिसा हीली के टॉस जीतकर गेंदबाजी के फैसले को यूपी के गेंदबाजों ने सही साबित कर दिखाया. उन्होंने फॉर्म में चल रहे मुंबई के बल्लेबाजों के सामने अनुशासित गेंदबाजी की. मुंबई का स्कोर दस ओवर के बाद दो विकेट पर 56 रन था. हीली मैथ्यूज (35) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (25) साझेदारी की ओर बढती दिख रही थी. दोनों हालांकि अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सकी. हरमनप्रीत को दीप्ति शर्मा ने और मैथ्यूज को सोफी ने पवेलियन भेजा. इससे पहले यस्तिका भाटिया (पांच ) और नैट सिवर ब्रंट (सात ) भी सस्ते में आउट हो गई थी. अमेलिया केर ( तीन ) पांच गेंद ही खेल सकी और राजेश्वरी गायकवाड़ का शिकार हुई. वारियर्ज ने 14वें ओवर की शुरूआत में मुंबई के पांच विकेट 78 रन पर निकाल दिये थे.

 

अमनजोत कौर भी कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाई और सोफी का शिकार हुई. सोफी को दूसरे छोर से बाकी गेंदबाजों का भी पूरा सहयोग मिला. भारत की गायकवाड़ ने चार ओवर में 16 रन देकर दो विकेट लिये. दीप्ति ने 34 रन देकर दो विकेट चटकाये. मुंबई ने इस मैच के लिये टीम में कोई बदलाव नहीं किया था जबकि यूपी ने श्वेता सहरावत की जगह पार्श्वी चोपड़ा को उतारा.
 

ये भी पढ़ें: 

'मेरे साथ एक क्रिकेटर की तरह व्यवहार मत करो', कोहली को लेकर टीम इंडिया के पूर्व ट्रेनर का बड़ा खुलासा, 'मैंने उन्हें जोकोविच की तरह ट्रेनिंग दी'

गेल की बड़ी भविष्यवाणी, सूर्यकुमार या जोस बटलर नहीं बल्कि टीम इंडिया का ये फ्लॉप बल्लेबाज तोड़ेगा 175 रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड